'

छिंदवाड़ा MP News: शेयर बाजार में इंवेस्टमेंट के नाम पर ठगी, तीन प्रार्थी आए सामने, बढ़ सकती है संख्या

Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star)

 छिंदवाड़ा, Dec 02, 2024


शेयर बाजार में इंवेस्टमेंट के नाम पर ठगी, तीन प्रार्थी आए सामने, बढ़ सकती है संख्या

पुलिस ने दर्ज किया धोखाधड़ी का मामला, एसडीओपी परासिया कर रहे मामले की जांच

छिंदवाड़ा MP News:  शेयर बाजार में इंवेस्टमेंट के नाम पर छिंदवाड़ा के कोयलांचल व अन्य स्थानों के लोगों से ठगी का मामला पुलिस के सामने आया है। पुलिस ने शनिवार को चांदामेटा के किराना व्यवसायी के आरोपी पुत्र के खिलाफ धोखाधडी का मामला दर्ज किया है। चांदामेटा निवासी अभिषेक अग्रवाल, हरगोविंद अग्रवाल और भूषण मुंगिया की शिकायत पर पुलिस ने सौरभ पिता चंद्रकांत खंडेलवाल निवासी चांदामेटा पर प्रकरण दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि लगभग साठ लाख रुपए तीनों शिकायतकर्ताओं से शेयर बाजार में इंवेस्टमेंट करने के नाम पर लिए थे। दो प्रतिशत प्रतिमाह लाभांश का लालच दिया गया, अब न लाभांश दिया जा रहा है न मूल राशि लौटाई जा रही है।


बताया जा रहा है कि शिकायत में तीन लोग सामने आए है जिसके बाद अन्य लोग भी अब सामने आएंगे। पूर्व में आरोपी लंबे समय से इस कार्य में लगा हुआ था तथा लोगों को दो प्रतिशत प्रतिमाह लाभांश भी दिया है लेकिन पिछले कुछ समय से वह लाभांश नहीं दे रहा था, जिसके कारण यह मामला सामने आया है। शिकायत के बाद अब पुलिस हरकत में आई तथा प्रकरण दर्ज कर एसडीओपी परासिया जितेंद्र जाट इस मामले की जांच कर रहे है


चर्चाओं के अनुसार क्षेत्र के नामचीन व्यक्तियों ने भी इसमें निवेश किया है। जिसमें डॉक्टर, शिक्षाविद, व्यवसायी, वेकोलि अधिकारी शामिल है। कई सेवानिवृत्त कर्मियों ने भी प्रतिमाह एक मुश्त बड़ी रकम मिलने के लालच में बड़ी रकम इनवेस्ट की है। बताया जा रहा है कि एक शिक्षक ने लोन लेकर उस राशि को सौरभ खंडेलवाल को दिया था। कोयलांचल के एक चिकित्सक ने भी काफी पैसा लगाया था, राशि नहीं मिली तो कोर्ट में चैक बाउंस का प्रकरण लगाया, समझौते में चिकित्सक को पैसे वापस किए गए है।


तीन लोगों ने शिकायत की थी कि उनसे शेयर बाजार में इंवेस्टमेंट के नाम पर पैसा लिया गया तथा दो प्रतिशत लाभांश देने की बात की गई थी। लेकिन ना लाभांश दिया गया ना ही उनकी लगाई राशि वापस की गई। पुलिस ने शिकायत के बाद प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


  • जितेंद्र जाट, एसडीओपी, परासिया, छिंदवाड़ा।


छिंदवाड़ा MP News, शेयर बाजार में इंवेस्टमेंट, mp news, crime news, mp live , news live , sport news, cricket score live, aapka news   star, news blog



एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने