'

मंडीदीप MP News: जन्मदिवस के दिन सामाजिक सरोकार और प्राणी सेवा करके बन रहे हैं लोगों के लिए प्रेरणास्रोत

Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star)

मंडीदीप, रायसेन , Dec 07,2024

वरिष्ठ पत्रकार : श्री राजू अतुलकर (मंडीदीप,रायसेन, भोपाल )


जन्मदिवस के दिन सामाजिक सरोकार और प्राणी सेवा 

करके बन रहे हैं लोगों के लिए प्रेरणास्रोत

मंडीदीप |  नगर के वार्ड क्रमांक 3 होली मोहल्ला निवासी  सामाजिक कार्यकर्ता संजय चौकसे अपने जन्म दिवस को स्मरणीय  बनाने प्रतिवर्ष कुछ हटकर कार्य कर रहे हैं।  इस वर्ष विगत शुक्रवार को अपने जन्म दिवस के अवसर पर  प्रति वर्षानुसार गौशालाओं में जाकर गोवंश को घास, रोटी, गुड़, फल व खलि-चुनी खिलाने के अलावा, मछली विक्रेताओं से जीवित मछलियों को खरीद कर उन्हें नदी में वापस छोड़ने के पुनीत व प्रेरणादायक कार्य के सिलसिले को बरकरार रखा। वे इस पुनीत कार्य को विगत 10 वर्षों से करते आ रहे हैं। इसके अलावा विगत 3 वर्षों से गौशालाओं में दुर्घटनाग्रस्त व बीमार गोवंश के प्राथमिक उपचार हेतु एक पेटीनुमा फस्र्ट ऐड बॉक्स भेंट करते आ रहे हैं । इस वर्ष भी पटेल नगर स्थित दुर्घटनाग्रस्त गोवंश के उपचार हेतु फर्स्ट एड बॉक्स भेंट किया गया। उनके इस कार्य से अभी तक अनेकों दुर्घटनाग्रस्त गोवंश  का उपचार किया जा चुका है।   

इस वर्ष श्री संजय द्वारा नगर के समीपस्थ ग्राम मथार में जाकर शासकीय प्राथमिक शाला के गरीब और असहाय विद्यार्थियों को फल वितरण कर उन्हें पौष्टिकता प्रदान करने का कार्य भी किया गया। इस अवसर पर उनके आचार्य संदीप रायकवार,  गणेश शुक्ला सर , उमा साहू सर , DP राजपूत सर,राधेश्याम सेन सर सहित बचपन के सहपाठी गणों में राहुल दिबाकर,  सुनील दीवार, जितेन्द्र नागवंशी,  सोनू   धनराम , लालू,जितेन्द्र राजपूत, सुनील पटेल,नंदकिशोर, प्रिंस,  नीरज बकोरिया,जसवंत साहाक ने भी अपने मित्र संजय से प्रेरणा लेकर अपने-अपने जन्म दिवस पर सामाजिक सरोकार से जुडे कार्य करने का संकल्प लिया ।


aapkanewsstar, aapka news star, मंडीदीप, मंडीदीप MP News, mp news, crime news, political news, sportsnews, public news, social news, mpt, mpgovt,mpcmo

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने