'

छिंदवाड़ा MP News: दिसम्बर के अंत में तामिया एडवेंचर की ये धूम, ऐसे होगा नववर्ष का स्वागत

Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star) 

 छिंदवाड़ा, Dec 27, 2024



दिसम्बर के अंत में तामिया एडवेंचर की ये धूम, ऐसे होगा नववर्ष का स्वागत

पातालकोट के बेस कैम्प रातेड़ में होगा आयोजन, तामिया में कॉर्निवाल

छिंदवाड़ा.माचागोरा जल महोत्सव से पर्यटन की बेहतर शुरुआत के बाद प्रशासन का ध्यान अब 27 दिसम्बर से शुरू हो रहे तामिया एडवेंचर्स पर होगा। इसका रोमांचकारी आगाज शुक्रवार को होगा। इस तरह नव वर्ष 2025 का स्वागत होगा।
एडवेंचर फेस्टिवल के शुभारंभ की पूर्व संध्या पर तामिया में कॉर्निवाल का आयोजन होगा। इसमें कलेक्टर शीलेंद्र सिंह व सीईओ अग्रिम कुमार भी भाग लेंगे। कॉर्निवाल में तामिया-अमरवाड़ा और जुन्नारदेव के स्थानीय गणमान्य जनप्रतिनिधियों व नागरिकों को भी आमंत्रित किया गया है। कॉर्निवाल का शुभारंभ दोपहर 2 बजे हॉस्टल ग्राउंड से होगा, जो रैली के रूप में तामिया के मुख्य मार्गों से गुजरेगा। कॉर्निवाल में मिकी माउस, लोक नृत्य दल और स्थानीय कलाकार भी रहेंगे, जो तामिया के लोगों को फेस्टिवल में शामिल होने का आमंत्रण देंगे। जगह-जगह स्वागत के बाद कॉर्निवाल पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस पहुँचेगा। इस कॉर्निवाल को लेकर तामिया में उत्साह बना हुआ है।
तामिया एडवेंचर फेस्ट 2024 का आयोजन 28 दिसंबर से 2 जनवरी तक किया जाएगा। यह फेस्टिवल बेस केम्प रातेड़ में होगा। यहां पर पैरामोटर, हॉट एयर बेलून, पैरासेलिंग, जिप लाईन, एटीवी बाइक, रॉक क्लाईविंग, बर्मा ब्रिज, स्टार गेंजिग, रोप आपेस्टिकल, कमांडोनेट, रायफल सूटिंग, बंजी इंजेक्शन, बंजी पेड, बुल राईड जैसी साहसिक गतिविधियां संचालित की जाएगीं। पर्यटकों के लिए तामिया फेस्टिवल में पैरामोटर को शामिल किया गया है। तामिया फेस्टिवल का आयोजन छिंदवाड़ा में पर्यटन को बढ़ावा देना है। इस आयोजन से छिंदवाड़ा के पर्यटन स्थलों को प्रदेश व देश के सामने लाने के प्रयास हो रहे हैं।


देखा जाए तो इस आयोजन की शुरुआत वर्ष 2009 में तत्कालीन कलेक्टर निकुंज श्रीवास्तव ने की थी। उसके बाद इसका सिलसिला शुरू हुआ। वर्ष 2017 में अंतिम बार कलेक्टर रहे जेके जैन ने इस आयोजन को कराया। उसके बाद वर्ष 2018 में विधानसभा चुनाव से महोत्सव नहीं हुआ। फिर 2019-2020 कोविड में निकल गए। 2021 में कलेक्टर रहे सौरभ सुमन ने कोशिश की। 2022 में शीतला पटले भी कार्ययोजना तक सीमित रही। वर्ष 2023 में मनोज पुष्प भी विधानसभा चुनाव के चलते इस आयोजन को नहीं करा पाए। अब 2024 में इस आयोजन को करने की जिम्मेदारी कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह को मिली है


छिंदवाड़ा MP News, mp news, bhopal news, new year 2025, पातालकोट के बेस कैम्प रातेड़ में होगा आयोजन, माचागोरा जल महोत्सव से पर्यटन की बेहतर शुरुआत, 

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने