Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star)
बुरहानपुर, Dec 21, 2024
रेलवे स्टेशन पर अनाधिकृत व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक,गेट पर तैनात किए जवान
– आरपीएफ टीआई ने किया निरीक्षण
जीआरपी पुलिस के अनुसार ट्रेन पर चढऩे वाले युवक की पहचान जबलपुर के प्रेमनगर निवासी सनी कन्छेदी बंसारे के रूप में हुई है।हालत गंभीर होने के कारण अभी बयान नहीं हो पाए है, इलाज के लिए खंडवा रैफर कर दिया गया। प्राथमिक पूछताछ में एक नंबर सामने आया है, जिसपर कॉल लगाने के बाद परिजनों को घटना की जानकारी देकर बुलाया गया है। प्रथम दृष्टिया युवक मानसिक रोगी होना बताया जा रहा है, यह स्टेशन पर क्यो पहुंचा था इसकी जांच कर रहे है। यह हादसा गुरुवार शाम 7:20 मिनट पर प्लेटफार्म नंबर एक पर हुआ था। पवन एक्सप्रेस के पहुुंचते ही युवक दौड़ते हुआ पहुंचा और टे्रन की खिडक़ी के माध्यम से सीधे ऊपर चढ़ गया। ओएसपी बिजली के तार पकडऩे के बाद हालत गंभीर है।
आरपीएफ टीआई ने किया निरीक्षण, भेजी रिपोर्ट
रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा जांच के लिए शुक्रवार दोपहर 2 बजे आरपीएफ टीआई सुधीर पी शिंदे ने दलबल के साथ निरीक्षण किया। प्लेटफार्म पर बैठे यात्रियों की जानकारी लेने के साथ टिकट चेक किए। टीआई ने कहा घटना के बाद रिपोर्ट बनाकर वरिष्ठ अफसरों को भेज दीहै।मुख्य गेट पर एक जवान तैनात किया हैजो बिना टिकट लोगों को स्टेशन पर प्रवेश नहीं देगा। स्टेशन के दोनों प्लेटफार्म पर गश्त बढ़ाने के साथ जवानों को अनाधिकृत लोगों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए है।
सीसीटीवी खंगाल रहे अफसर
स्टेशन पर हुई घटना के बाद रेलवे अफसरों ने प्लेटफार्म पर लगे सीसीटीवी कैमरें खंगालना शुरू कर दिए। आरपीएफ को यह वीडियो मिलने के बाद जांच के लिए जीआरपी पुलिस भी साक्ष्य के रूप में ले सकती है।जबकि स्टेशन पर खड़े लोगों ने भी घटना का वीडियो बनाया था जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।इस तरह की घटना स्टेशन पर सुरक्षा पर बड़ी चूक मानी जा रही है।
mp news, बुरहानपुर MP News, बुरहानपुर. रेलवे स्टेशन पर पवन एक्सप्रेस पर चढकऱ युवक द्वारा आत्महत्या का प्रयास किए जाने की घटना, aapka news star, news