Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star)
छिंदवाड़ा, Dec 17, 2024
फ्रॉड से बचना है तो एपीके फाइल को डाउनलोड करने से बचें
साइबर एक्सपर्ट ने साइबर अपराध से बचाव की दी जानकारी
छिंदवाड़ा MP News: सोशल साइट का इस्तेमाल कर रहे हैं या वाट्सऐप से चैट, किसी भी माध्यम से हमें एपीके फाइल को डाउनलोड करने से बचना है। पत्रिका के माध्यम से साइबर अपराधों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस के साइबर एक्सपर्ट मोहित चंद्रवंशी ने कृषि उपज मंडी कुसमेली में किसानों को बताया। मोहित ने मंडी में उपस्थित सैकड़ों किसानों, हम्मालों, व्यापारियों एवं मंडी कर्मचारियों को इनामी योजना, डिजिटल अरेस्ट, अश्लील वीडियो कॉलिंग से जुड़े साइबर फ्रॉड के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अनजान नंबर से बात करते समय बेहद सावधान रहें, यदि वह बैंक का होगा तो आपके क्षेत्र की शाखा में आने के लिए कहेगा। यदि पुलिस थाने का होगा, तो वह नजदीक के पुलिस स्टेशन पहुंचने के लिए कहेंगे।
छिंदवाड़ा MP News, aapka news star, breaking news, crime branch mp, mp police, political news, fraud , cyeber crime, sports news, viral news, digital