'

छतरपुर MP News: हल्दी लगाकर आई, सुहागरात पर दूध पिलाकर चूना लगा गई दुल्हन

Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star)

छतरपुर, Dec 15, 2024


हल्दी लगाकर आई, सुहागरात पर दूध पिलाकर चूना लगा गई दुल्हन

mp news: सुहागरात पर नशीला दूध पिलाकर दूल्हे को बेहोश किया और लाखों के सोने के जेवर लेकर भाग गई दुल्हन…।

mp news: वो हल्दी लगाकर आई और सुहागरात पर ही दूल्हे को दूध पिलाकर चूना लगाकर भाग गई। जी हां मामला छतरपुर जिले के नौगांव थाना इलाके के एक गांव का है जहां लुटेरी दुल्हन ने एक युवक को अपना शिकार बनाया। लुटेरी दुल्हन सुहागरात की रात ही दूल्ह को बेहोश कर लाखों रूपए के जेवरात लेकर फरार हो गई है। दूल्हा दुल्हन के भागने से सदमे में चला गया है और अस्पताल में भर्ती है। पुलिस ने लुटेरी दुल्हन के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है।


छतरपुर जिले के नौगांव थाना इलाके के कुलवारा गांव के रहने वाले 29 साल के राजदीप रावत को लुटेरी दुल्हन चूना लगाकर भाग गई है। राजदीप रावत की शादी चरखारी की रहने वाली खुशी तिवारी के साथ 11 दिसम्बर को हिंदू रीति रिवाज के साथ हुई थी। शादी में लड़की का भाई छोटू तिवारी, उसका दोस्त विनय तिवारी सहित अन्य लोग शामिल हुए थे। शादी के बाद दूल्हा राजदीप अपनी दुल्हन खुशी को खुशी खुशी घर लेकर आया था लेकिन सुहागरात की रात ही दुल्हन खुशी उसकी खुशियां तबाह कर भाग गई।



12 दिसंबर को दूल्हा राजदीप अपनी सुहागरात की तैयारी में था। तभी दुल्हन खुशी दूध का गिलास लेकर आई और राजदीप को लाखों रूपए का चूना लगा गई। दूध पीते ही रावदीप नशे की हालत में सो गया। जिसके बाद दुल्हन ने शादी में चढ़ाए गए सोने चांदी के जेवर साथ में अपनी शादीशुदा ननद के भी जेवर समेटे और भाग गई। सुबह राजदीप की नींद खुली तो पता चला कि उसकी दुल्हन जेवरात लेकर भाग गई है। बताया गया है कि लुटेरी दुल्हन करीब 10 तोला सोने के जेवरात लेकर भागी है।


दूल्हे राजदीप के पिता ने बताया कि नौगांवा गांव के पारिवारिक पुरोहित शकुन पाठक ने यह रिश्ता करवाया था। शादी से करीब 17 दिन पहले चरखारी जिला महोबा उत्तर प्रदेश के गुड़ा निवासी पप्पू राजपूत और शकुन पाठक ने चरखारी के हनुमान मंदिर में लड़की दिखवाई थी। लड़की खुशी तिवारी के साथ उसका भाई छोटू तिवारी और दोस्त विनय तिवारी भी साथ में आए थे। तब मां की तबीयत खराब होने की बात कहकर जल्द शादी करने की बात कही थी और शादी की तारीख 11 दिसंबर तय की गई थी।



mp news, हल्दी लगाकर आई, सुहागरात पर दूध पिलाकर चूना लगा गई दुल्हन, aapka news star, breaking news, छतरपुर MP News, local news, viral news, sportsnews




एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने