'

MP News: फोन चलाते समय किसी भी तरह की ओटीपी, अनजान कॉल व लिंक से रहे दूर

Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star)

 छिंदवाड़ा, Dec 13, 2024

 

फोन चलाते समय किसी भी तरह की ओटीपी, अनजान कॉल व लिंक से रहे दूर

MP News: पत्रिका रक्षा कवच अभियान: इंदिरा प्रियदर्शनी किक्रेट मैदान में साइबर एक्सपर्ट मोहित चंद्रवंशी ने किक्रेट खिलाडिय़ों को किया जागरूक

छिंदवाड़ा || वर्तमान में हर बच्चा मोबाइल चलाता है तथा कई तरह के गेम मोबाइल में खेलता है, इस दौरान उनके साथ साइबर ठगी हो सकती है। ऐसी किसी भी ठगी को लेकर पुलिस विभाग के साइबर एक्सपर्ट मोहित चंद्रवंशी ने पत्रिका के रक्षा कवच अभियान के तहत बच्चों को जागरूक करने का प्रयास किया। इंदिरा प्रियदर्शनी किक्रेट मैदान में एक्सपर्ट में किक्रेट खिलाडिय़ों से चर्चा की तथा उन्हें वर्तमान में हो रही साइबर ठगी के बारें में बताया। कई तरह की ठगी हो रही है उसके लिए वर्तमान में मोबाइल चलाते समय अलर्ट रहने की आवश्यकता है, मोबाइल पर गेम खेलने के दौरान भी कुछ ऑनलाइन गेम में कुछ खरीदने के लिए पैसों की मांग की जाती है उस जाल में नहीं फंसना है।


इस साइबर जागरूकता को लेकर अपने परिवार के लोगों को भी जागरूक करना है। नेट पर साइबर ठगी के बारे में जरूर पढ़े तथा उससे बचने के उपाए भी देंखे। इस दौरान खेल कोच असलम खान ने चर्चा के दौरान बताया कि उनके पास भी साइबर ठगी को लेकर कॉल आया था, इस दौरान सामने वाले व्यक्ति ने पुलिस अधिकारी के नाम पर फोन किया कि कुछ पैसा आपके खाते में चला गया है। दिए गए खाता नंबर व मैसेज के बारे में पड़ताल की गई तो वह फ्राड निकला। जागरूकता के चलते वह ठगी से बच गए।



MP News, Chhindwada mp news, aapka news star, crime news, crime branch, mp police, breaking news, cyeber crime, पुलिस विभाग के साइबर एक्सपर्ट, साइबर 



एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने