'

MP News: जंगल में मिला टाइगर का शव, प्रोटोकॉल के तहत होगा अंतिम संस्कार

Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star)

 नर्मदापुरम, Dec 12, 2024


जंगल में मिला टाइगर का शव, प्रोटोकॉल के तहत होगा अंतिम संस्कार




सिवनी मालवा बनापुरा रेंज के बरसापानी के जंगल में बुधवार दोपहर एक टाइगर का शव मिला है। सूचना मिलते ही वन विभाग के अमले ने गांव पहुंचकर जांच की। शव चार से पांच दिन पुराना बताया जा रहा है।

Tiger Dies in Narmadapuram: सिवनी मालवा बनापुरा रेंज के बरसापानी के जंगल में बुधवार दोपहर एक टाइगर का शव मिला है। सूचना मिलते ही वन विभाग के अमले ने गांव पहुंचकर जांच की। शव चार से पांच दिन पुराना बताया जा रहा है। वन विभाग ने डॉग स्क्वॉयड और चिकित्सकों को बुलाकर शव का परीक्षण कराया। जाटमाउ के बरसापनी के जंगल में टाइगर का शव(Tiger Dies in Narmadapuram) मिला है। वह बाघ है या बाघिन अभी इसकी पहचान नहीं हुई है। टाइगर प्रोटोकॉल के तहत वन विभाग करवाई कर रहा है। प्रारंभिक जांच में टाइगर के बीच आपसी संघर्ष में मौत की आशंका जताई जा रही है।


हालांकि वन विभाग शिकार के संदेह के आधार पर भी जांच कर रहा है। विशेषज्ञों का कहना है कि टेरेटरी बनाने के लिए टाइगरों(Tiger Dies in Narmadapuram) की भिड़ंत होती है। कई बार इस तरह की भिड़ंत होती है। विभाग का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।


बनापुरा रेंज के बरसापानी के जंगल में बुधवार शाम टाइगर की मौत की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंच कर टीम ने जांच की है। गुरुवार को शव(Tiger Dies in Narmadapuram) का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। रिपोर्ट में मौत के कारणों की पुष्टि होगी। शव मौके पर ही है। सुबह एसटीआर के विशेषज्ञों की टीम भी जांच करेगी। इसके बाद शव का पोस्टमार्टम करके टाइगर प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार किया जाएगा। मौके पर विभाग की टीम तैनात है।




Tiger Dies in Narmadapuram, aapka news star, Narmadapuram, Tiger Dies, political news, crime news, टाइगर प्रोटोकॉल, mp news, local news, public news,




एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने