Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star)
इस जिले में दोबारा शुरू हो सकती है काले हीरे की खुदाई , भाजपा सांसद ने कोयला मंत्री से की मुलाकात
Coal Mining: भाजपा संसद बंटी साहू ने केंद्रीय खान मंत्री जी किशन रेड्डी से मुलाकात कर छिंदवाड़ा में बंद पड़ी कोयला खदानों को दोबारा से शुरू करने की मांग की।
Coal Mining: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में बंद पड़ी कोयला खदानों को दोबारा शुरू कराने के लिए छिंदवाड़ा से भाजपा सांसद बंटी साहू के नेतृत्व में कोयलांचल क्षेत्र के प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय खान मंत्री जी किशन रेड्डी से मुलाकात की। उन्होंने केंद्रीय मंत्री को बताया छिंदवाड़ा में वेस्टर्न कोलफील्डस लिमिटेड की पेंच और कान्हन क्षेत्र की कोयला खदानों में दोबारा से खनन करने के लिए काफी मात्रा में कोयला बचा हुआ है।
इस बातचीत के दौरान सांसद के साथ पूर्व विधायक नत्थन शाह, भाजपा नेत्री ज्योति डेहरिया, उपाध्यक्ष नारायण साराटकर, महामंत्री तेज प्रताप शाही, कार्यकारी अध्यक्ष कुंवर सिंह, भुवनेश्वर यदुवंशी, भारतीय मजदूर संघ के मोहित नामदेव मौजूद थे।
सांसद बंटी साहू ने खान मंत्री से कहा कि यह खदाने जिले की जीवन रेखा है जो, व्यापार और रोजगार का बड़ा और प्रमुख माध्यम रहा है। इन खदानों से निकलने वाला कोयला ब्लैक डायमंड के तरह होता है। इसीलिए छिंदवाड़ा की जनता काफी समय से इन खदानों को वापस शुरू करने की मांग कर रही है जिनसे छिंदवाड़ा समेत आस-पास के अन्य जिलों का भी विकास तेजी से हो सकेगा। सांसद साहू ने प्रस्तावित खदानों के प्रस्तावों को जल्द स्वीकृत दिलाने की मांग खान मंत्री से की है।
बता दें कि, छिंदवाड़ा के जुन्नारदेव में कन्हान क्षेत्र के मुख्यालय है जहां एशिया का सबसे बड़ा कोल वाशिंग प्लांट है। कन्हान में लगभग 15 कोयला खदाने है। इसके अलावा परासिया इलाका भी देश के बड़े कोयला खनन क्षेत्रों में आता है जिसे कोयला खदान बेल्ट के नाम से जाना जाता है। यहां कुल 24 खदाने थी जिनमें 20 खदाने अभी भी काम कर रही है।
छिंदवाड़ा MP News, Coal Mining, भाजपा संसद बंटी साहू, mp news, aapka news star, breaking news, latest news, local news, black diamond, politics news