'

MP News: एमपी में 4 पुलिसकर्मियों को चकमा दे गई ‘दिल लगी’..अस्पताल से बच्चे को लेकर भागी

Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star)

 कटनी, Dec 13, 2024


एमपी में 4 पुलिसकर्मियों को चकमा दे गई ‘दिल लगी’..अस्पताल से बच्चे को लेकर भागी

MP News: गांजा तस्करी के आरोप में जेल में बंद थी महिला कैदी, 1 साल के बच्चे की तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल में कराया गया था बच्चा…।

mp news: मध्यप्रदेश के कटनी जिले में पुलिस ने अलर्ट जारी किया है। ये अलर्ट महिला कैदी के अस्पताल से भागने के बाद जारी किया गया है। महिला कैदी को उसके एक साल के बच्चे की तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां 4 महिला पुलिसकर्मी उसकी सुरक्षा में तैनात थे लेकिन महिला कैदी चारों महिला पुलिसकर्मियों को चकमा देकर बच्चे को लेकर अस्पताल से भाग गई है। जैसे ही महिला कैदी के फरार होने की खबर से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।

जिला अस्पताल से बच्चे को लेकर फरार होने वाली महिला कैदी का नाम दिल लगी पारधी है। जिसे पुलिस ने 26 नवंबर को 120 किलो गांजा की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया था। उसके एक साल के बच्चे की तबीयत खराब होने के कारण कोर्ट ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराने का आदेश दिया था। सुरक्षा के लिए चार महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी, लेकिन इसके बावजूद शुक्रवार दोपहर लगभग तीन बजे दिल लगी पारधी पुलिस को चकमा देकर भाग निकली।

घटना के बाद जब अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई, तो यह सामने आया कि अस्पताल के कैमरे बंद पड़े थे। इससे महिला के भागने का कोई सुराग नहीं मिल सका। यह जिला अस्पताल प्रबंधन की बड़ी चूक मानी जा रही है। महिला कैदी के फरार होने की खबर से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। पूरे जिले में पुलिस ने अलर्ट जारी कर दिया है और फरार कैदी की तलाश तेज कर दी गई है।

Aapka news star, mp news, breaking news, latest news, crime news, public news, mp police, गांजा तस्करी, अलर्ट महिला कैदी के अस्पताल से भागने , viral news




एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने