Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star)
38 सेकेंड के VIDEO में देखिए टाइगर की ताकत
TIGER VIDEO: टाइगर ने दबोची जंगली सुअर की गर्दन और चंद सेकेंड में कर डाला चित बनाया शिकार…।
TIGER VIDEO: टाइगर स्टेट मध्यप्रदेश में टाइगर रिजर्व से अक्सर रोमांचित करने वाले वीडियो सामने आते रहते हैं। ऐसा ही एक और वीडियो सामने आया है जिसमें टाइगर जंगल में जंगली सुअर का शिकार करते नजर आ रहा है। ये वीडियो पन्ना टाइगर रिजर्व का बताया जा रहा है जो कि सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। महज 38 सेकेंड के इस वीडियो में टाइगर जिस तरह से अपनी मजबूत पकड़ से जंगली सुअर का शिकार कर रहा है वो देखकर आप भी टाइगर की ताकत का अंदाजा लगा सकते हैं।
पन्ना टाइगर रिजर्व से जो वीडियो सामने आया है उसमें एक टाइगर अपनी मजबूत पकड़ से एक जंगली सुअर का शिकार करते नजर आ रहा है। जंगली सुअर भी अपनी पूरी ताकत लगाकर टाइगर के मजबूत जबड़े से छूटने की कोशिश करता दिख रहा है लेकिन टाइगर की ताकत के सामने कुछ ही सेकेंड में जंगली सुअर पस्त हो जाता है और टाइगर उसे अपना निवाला बना लेता है। टाइगर के द्वारा जंगली सुअर के शिकार करने की ये पूरी घटना देख पर्यटकों की सांसें थम गईं और उन्होंने इसका वीडियो अपने अपने कैमरों में भी कैद किया।
नए साल से ठीक पहले पन्ना टाइगर रिजर्व से एक बेहद खुशखबरी सामने आई है। यहां बाघिन पी-151 ने चौथी बार तीनशावकों को जन्म दिया है। इन तीनों शावकों को पर्यटन जोन मंडला में अपनी मां के साथ रोड क्रॉस करते हुए देखा गया है। बताया जा रहा है कि ये तीनों शावक लगभग 2 से 3 महीने के हैं। यह पहली बार है जब इन शावकों को देखा गया है, हालांकि इस खबर की अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
Panna mp news, panna tiger reserve, TIGER VIDEO, breaking news, aapka news star, politics news, sports news, crime news, cricket live score, news blog