'

MP News: इटारसी में रेलवे के टिकट काउंटर पर लाखों रुपए कम मिले, 2 महिला कर्मचारी निलंबित

Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star)

 नर्मदापुरम, Dec 09, 2024

इटारसी में रेलवे के टिकट काउंटर पर लाखों रुपए कम मिले, 2 महिला कर्मचारी निलंबित

MP News: जबलपुर रेल सतर्कता विभाग की टीम ने मारा छापा, 4.50 लाख रूपए का हिसाब कम मिला…।

MP News: मध्यप्रदेश के इटारसी रेलवे जंक्शन पर हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां रेलवे के बुकिंग काउंटर पर पैसों की चोरी पकड़ाई है। चोरी भी थोड़े बहुत पैसों की नहीं बल्कि 4.50 लाख रूपए की है। 4.50 रूपए का हिसाब कम मिलने पर दो महिला कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि लंबे समय से गड़बड़ी की शिकायत मिल रही थी जिसके बाद ये छापामार कार्रवाई की गई है।

बताया जा रहा है कि जबलपुर रेल सतर्कता विभाग की टीम ने जब इटारसी रेलवे स्टेशन के बुकिंग काउंटर पर छापा मारा और जांच की तो टिकट बिक्री के आंकड़ों और कर्मचारियों की निजी राशि का हिसाब गड़बड़ मिला, इसमें सरकारी कोष का करीब 4.50 लाख रुपये कम मिला। प्राथमिक जांच के बाद रेलवे ने ऑन ड्यूटी बुकिंग क्लर्क समेत एक महिला सुपरवाइजर को निलंबित कर दिया है। बताया गया है कि लंबे समय से इसकी शिकायत मिल रही थी।


रेलवे बुकिंग काउंटर पर 4.50 लाख रूपए कम मिलने की खबर से हड़कंप मच गया और कोई भी अधिकारी कुछ कहने के लिए तैयार नहीं है। आशंका जताई जा रही है कि बड़ा हेरफेर जांच में सामने आ सकता है। पैसों की हेराफेरी की खबर सामने आने के बाद चर्चाओं का बाजार भी गर्म हो गया है और ये तक कहा जा रहा है कि सरकारी पैसों की हेराफेरी का ये खेल स्टाफ की मिलीभगत से किया जा रहा था। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है और जांच के बाद ही पूरी सच्चाई सामने आ पाएगी।




MP News, railway, train ticket, itarsi junction, jabalpur junction, itarsi reilway news, mp news, irtc news, aapka news star, singer rajesh patel ,




एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने