'

छिंदवाड़ा MP News: 18 महीने की बच्ची का चमत्कार, मौत के मुंह से जिंदा लौटी, जानें पूरा मामला

 Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star) 

छिंदवाड़ा, Dec 29, 2024



18 महीने की बच्ची का चमत्कार, मौत के मुंह से जिंदा लौटी, जानें पूरा मामला

Shahdol Nagpur Express: छिंदवाड़ा में चलती ट्रेन से निचे गिरी 18 महीने की बच्ची, आरपीएफ की टीम को रेलवे ट्रैक के पास मिली, टीम के साथ ही देखने वाला हर कोई रह गया हैरान

Shahdol-Nagpur Express: ‘जिसको राखे साइयां, मार सके ना कोय’ मध्य प्रदेश में ये कहावत चरितार्थ हो गई। आए दिन जब हम हादसों में मौत की खबर सुनते हैं तो दिल तड़प उठता है, लेकिन शनिवार को हादसे की खबर के बीच एक बड़ा चमत्कार देखने को मिला। यहां सिवनी में 18 महीने की एक बच्ची अंशिका (गुनगुन) चलती ट्रेन से नीचे गिर गई, ईश्वर की कृपा रही कि मासूम की जान बच गई। महज मामूली चोटों के निशान उसके शरीर पर नजर आए।


बच्ची अपनी मां और मामा के साथ शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस (11202) में सफर कर रही थी और सिवनी स्टेशन पार होने बाद ट्रेन से गिर गई थी। बच्ची के परिजन कटनी स्टेशन से ट्रेन में चढ़े थे। मां और मामा को छिंदवाड़ा पहुंचने के बाद बच्ची के ट्रेन से नीचे गिरने की जानकारी मिली।



बच्ची के परिजन ने बताया कि जब बच्ची के मामा वाशरूम गए थे तब अंशिका उनके पीछे-पीछे वाशरूम तक आ गई थी। इस बात की खबर मां और मामा दोनों को नहीं थी। अंशिका के मामा जब वाशरूम से बाहर आए तो, उन्हें अंशिका कहीं नहीं दिखी। अंशिका की मां और मामा ने उसे बहुत ढूंढ़ा, लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चला। ट्रेन जैसे ही छिंदवाड़ा पहुंची वैसे ही बच्ची के मामा ने इसकी शिकायत आरपीएफ को की।


आरपीएफ ने जब इस बारे में पता लगाया तो उन्हें पता चला कि बच्ची सिवनी स्टेशन पर है और बिलकुल ठीक है। आरपीएफ अधिकारी ने बताया कि आरपीएफ महिला आरक्षक ज्योति विश्वकर्मा को बच्ची रेसुब बाहरी चौकी के पास मिली। उन्होंने बताया बच्ची को कुछ मामूली चोटें आई हैं, लेकिन बच्ची पूरी तरह ठीक है। हालांकि, प्राथमिक उपचार के लिए उसे अस्पताल ले जाया गया है।



छिंदवाड़ा MP News, 18 महीने की बच्ची का चमत्कार, मौत के मुंह से जिंदा लौटी,aapkanewsstar, breaking news, politica news, crime news, sports news,shorts




एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने