Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star)
भोपाल, Dec 25, 2024
तैयारी हुई तेज, 8 कंपनियां चलाएंगी सरकारी बसें
मोहन सरकार सरकारी बसों को फिर से जमीन पर उतारने के बेहद करीब आ गई है। इंदौर समेत कई शहरों में शुरू की जाने वाली लोक परिवहन सेवा का जोरदार स्वागत हो रहा है।
MP Government Bus : मोहन सरकार सरकारी बसों को फिर से जमीन पर उतारने के बेहद करीब आ गई है। इंदौर समेत कई शहरों में शुरू की जाने वाली लोक परिवहन सेवा का जोरदार स्वागत हो रहा है। सरकार ने पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र, यूपी समेत 7 राज्यों की व्यवस्था का अध्ययन करने के बाद 8 कंपनियां बनाने का फैसला लिया है।
नमें 7 संभाग स्तरीय और एक स्टेट होल्डिंग कंपनी होगी। ये बिजली वितरण कंपनियों की तरह काम करेंगी। ये अपने क्षेत्र में रूट से लेकर बसों की व्यवस्था करेंगी। निगरानी भी करेगी। इन कंपनियों को जनता की हर सुविधाओं का ध्यान रखना होगा। अगले कुछ ही माह में बसें रूटों पर दौड़ने लगेंगी। बता दें कि प्रदेश में 2005 से ही सरकारी लोक परिवहन सेवा ठप है।
MP Government Bus, mp cm mohan yadav, mp news, bhopal news,breaking news, aapka news star, political news, sports news, crime news,
मोहन सरकार सरकारी