Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star)
खजुराहो, Dec 07,2024
Film Director: Sunil Verma ji (Khajuraho, MP)
Khajuraho International Film Festival: राज्यपाल करेंगे शुभारंभ, अभिनेता दीपक पाराशर समेत इन्हें किया जाएगा सम्मानित
7 दिन के फिल्म फेस्टिवल में शामिल होंगे कई फिल्मी हस्तियां :
सात दिन तक चलने वाले इस फिल्म फेस्टिवल में मुकेश खन्ना, दीपक पाराशर, कपिल वेदी, रचित वेदी, डिंपल कपाड़िया, पूनम ढिल्लों, रोहितास गौर, आनंद देसाई, कुमुद मिश्रा, मनोज पाहवा शीमा पाहवा और अंजली शाह शामिल होंगे. बता दें इस बार का फिल्म महोत्सव बॉलीवुड में बाबू मौशाय के नाम से मशहूर फिल्म अभिनेता राजेश खन्ना को समर्पित है.
ये बॉलीवुड हस्तियां नहीं होंगे शामिल :
मीडिया से रूबरू होते हुए आयोजक राजा बुंदेला ने बताया कि अक्षय कुमार के एजेंट ने अलग से चार्टर्ड प्लेन की मांग की थी, जिसका कॉस्ट 25 लाख रुपए के आसपास है. बजट न होने के कारण आयोजक अक्षय कुमार के साथ बात न बनने के कारण समारोह में शामिल नहीं हो सकेंगे और इसी तरह की परिस्थिति सुनील सेट्टी के साथ भी रही. दीपक परासर खजुराहो पहुंच चुके हैं.