'

Khajuraho: खजुराहो फिल्म फेस्टिवल के आयोजक राजा बुंदेला पर 33 लाख रूपए की धोखाधड़ी का आरोप

Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star)

 खजुराहो, Dec 08, 2024



खजुराहो फिल्म फेस्टिवल के आयोजक राजा बुंदेला पर 33 लाख रूपए की धोखाधड़ी का आरोप

Khajuraho Film Festival : खजुराहो अंतराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल के आयोजक और बॉलीवुड अभिनेता राजा बुंदेला पर टूर्स एंड ट्रेवल्स व्यापारी ने 33 लाख रूपए की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है।

Khajuraho Film Festival : मध्य प्रदेश के ऐतिहासिक शहर खजुराहो में चल रहे दसवें अंतराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल (Khajuraho Film Festival) को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। महोत्सव के आयोजक और अभिनेता राजा बुंदेला पर एक व्यापारी ने 33 लाख रूपए की धोखाधड़ी करने का बड़ा आरोप लगाते हुए पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की है। शिकायतकर्ता ने धमकी दी है कि अगर राजा बुंदेला उसके पैसे नहीं देगा तो वह सीएम के सामने आत्मदाह कर लेगा। बता दें कि, खजुराहो अंतराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल 5-11 दिसंबर तक चलने वाला है।


शिकायतकर्ता और व्यापारी साकेत गुप्ता ने बताया कि अभिनेता राजा बुंदेला ने उनसे फिल्म फेस्टिवल और ओरछा राम उत्सव के लिए टिकट बुकिंग और ट्रांसपोर्ट का करवाया था। इस काम के 33 लाख रूपए हुए थे जिसे वह चुका नहीं रहे है। साकेत ने बताया कि वह लगातार बुंदेला से संपर्क कर पैसे की बात करते है लेकिन वह उन्हें हर बार एक अलग तारीख देकर टाल देते है। साकेत का कहना है कि बुंदेला की शिकायत उसने मोहन सरकार में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को भी की थी लेकिन उन्होंने ने भी इस पर ध्यान नहीं दिया।


शिकायतकर्ता/व्यापारी साकेत ने धमकी दी है कि अगर फिल्म फेस्टिवल (Khajuraho Film Festival) के आयोजक राजा बुंदेला उसके पैसों का भुगतान नहीं करते है तो वह सीएम के सामने आत्मदाह कर लेगा। व्यापारी ने अपने सोशल मीडिया पर कुछ ऑडियो भी सार्वजनिक किए जिसमे उनकी और राजा बुंदेला पेमेंट को लेकर बात हो रही है


व्यापारी द्वारा लगाए गए इस बड़े आरोप पर खजुराहो अंतराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल (Khajuraho Film Festival) आयोजक राजा बुंदेला ने कोई जवाब या बयान जारी नहीं किया है। हालांकि, राजा बुंदेला की तरफ से SP के नाम खजुराहो फ़िल्म फेस्टिवल के लेटर हेड पर खजुराहो पुलिस थाने में उल्टा शिकायतकर्ता पर ही शिकायत की गई है। आपको बता दें कि, यह पहली बार नहीं है जब इस महोत्सव के आयोजन पर बड़े आरोप लगे है। इससे पहले भी स्थानीय कलाकारों और व्यवसायियों द्वारा उनकी अनदेखी करने का आरोप भी महोत्सव के आयोजकों पर लगाए जा चुके है।



 खजुराहो, Aapka news Star, खजुराहो फिल्म फेस्टिवल, Khajuraho Film Festival, kiff-2024, खजुराहो अंतराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल , मध्य प्रदेश, अभिनेता राजा




एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने