'

Jaipur Bomb Blast: आजमगढ़ के रहने वाले जयपुर बम ब्लास्ट के आरोपी को मिली राहत, जानें पूरा मामला

 Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star) 

 आजमगढ़, Dec 19, 2024 



आजमगढ़ के रहने वाले जयपुर बम ब्लास्ट के आरोपी को मिली राहत, जानें पूरा मामला 

Jaipur Bomb Blast: 2008 में हुए जयपुर बम ब्लास्ट के आरोपी मोहम्मद सरवर आजमी को सुप्रीम कोर्ट से जयपुर छोड़ने की अनुमति मिल गई है। मोहम्मद सरवर आजमगढ़ का रहने वाला है। आइये बताते हैं क्या है पूरा मामला ? 

Jaipur Bomb Blast: आजमगढ़ के रहने वाले जयपुर बम ब्लास्ट मामले में आरोपी मोहम्मद सरवर आजमी को सुप्रीम कोर्ट ने जयपुर छोड़ने की अनुमति दे दी है। जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस केवी विश्वनाथन की पीठ ने गुरुवार को आरोपी के प्रार्थना पत्र पर सुनवाई करते हुए आरोपी के जमानत के शर्तों में बदलाव किया


लगभग 16 साल पहले 13 मई 2008 को जयपुर में एक के बाद एक हुए सीरियल बम ब्लास्ट में 71 लोगों की मौत हुई थी और 185 लोग घायल हुए थे। मामले में पुलिस ने सैफुर्रहमान, मोहम्मद सैफ, मोहम्मद सरवर आजमी और एक अन्य नाबालिग को गिरफ्तार किया था। 


2008 में जयपुर बम ब्लास्ट के मुख्य आरोपी

जयपुर बम ब्लास्ट केस में 8 मुक़दमे दर्ज हुए थे। बम ब्लास्ट की स्पेशल कोर्ट ने 20 दिसंबर 2019 को 4 आरोपियों सैफुर्रहमान, मोहम्मद सैफ, मोहम्मद सरवर आजमी और एक नाबालिग (जिसे बाद में हाईकोर्ट ने घटना के समय नाबालिग माना) को फांसी की सजा सुनाई थी। वहीं, एक आरोपी शाहबाज अहमद को बरी कर दिया था।


29 मार्च 2023 को लोवर कोर्ट के फैसले को रद्द करते हुए सभी आरोपियों को बरी कर दिया था। लेकिन, जिंदा बम मामले के में सभी आरोपी जेल में बंद थे। बाद में मोहम्मद सरवर आजमी को हाईकोर्ट से अक्टूबर 2023 को जमानत मिल गई थी।


आरोपी सर्वर आजमी को कई शर्तों पर जमानत मिली थी। उसे जयपुर शहर छोड़ने की इजाजत नहीं थी और रोज सुबह 10 बजे से 12 बजे तक एटीएस, जयपुर के ऑफिस में अपनी उपस्थिति दर्ज करानी थी। अब सुप्रीम कोर्ट ने उसे शहर छोड़ने की इजाजत दे दी अब वो आजमगढ़ के नजदीकी पुलिस थाने में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएगा। 




Jaipur Bomb Blast, aapka news star, 2008 में जयपुर बम ब्लास्ट के मुख्य आरोपी, bomb blast, crime news, trarist , आजमगढ़ के रहने वाले जयपुर बम ब्लास्ट 


एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने