Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star)
नई दिल्ली, Dec 15, 2024
चुनाव से पहले BJP को बड़ा झटका, रमेश पहलवान पत्नी सहित AAP में शामिल
Ramesh Pahalwan joins AAP: बीजेपी नेता रमेश पहलवान और उनकी पत्नी कुसुमलता रमेश रविवार को आम आदमी पार्टी में शामिल हो गई है।
Ramesh Pahalwan joins AAP: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। बीजेपी नेता रमेश पहलवान और उनकी पत्नी कुसुमलता रमेश रविवार को आम आदमी पार्टी में शामिल हो गई है। आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में आप में शामिल हुए है। कुसुम लता कस्तूरबा नगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा से निगम पार्षद रही हैं। आपको बता दें कि बीते कुछ दिनों से आप का कुनबा लगातार बढ़ रहा है। एक के बाद एक बीजेपी नेता केजरीवाल की टीम में शामिल हो रहे है।
अरविंद केजरीवाल और आप नेता दुर्गेश पाठक ने रमेश पहलवान और उनकी पत्नी कुसुम लता को आम आदमी पार्टी की सदस्यता दिलाई है। रमेश पहलवान पहले भी आप में रह चुके हैं। 2017 में वे आप पार्टी से अलग हो गए थे। फिर से पार्टी ज्यॉइन करते हुए रमेश पहलवान ने कहा कि उनकी आप में दोबारा घर वापसी हो रही है
नई दिल्ली, Ramesh Pahalwan joins AAP, दिल्ली विधानसभा चुनाव, अरविंद केजरीवाल, dehli news, breaking news, political news, aapka news star, bjp news