Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star)
भोपाल, Dec 23, 2024
पीएम के आगमन से पहले सीएम मोहन यादव एमपी के किसानों को खिला रहे लड्डू!
पीएम नरेंद्र मोदी 25 दिसंबर को एमपी के दौरे पर रहेंगे, वे यहां महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट केन-बेतवा लिंक प्रोजेक्ट की नींव रखेंगे, इससे पहले सीएम मोहन यादव किसानों से संवाद करते नजर आए
CM mohan yadav: पीएम नरेंद्र मोदी 25 दिसंबर को छतरपुर में केनबेतवा नदी जोड़ो परियोजना की आधारशिला रखेंगे। सीएम डॉ. मोहन यादव जिलों में किसानों से संवाद कर रहे हैं। रविवार को टीकमगढ़ के किसान सम्मेलनों में बोले, अटलजी ने नदियों को जोडऩे का सपना देखा, जिसे मोदी पूरा कर रहे हैं। वे पार्वती- कालीसिंध-चंबल नदी जोड़ो की आधारशिला रख चुके। दोनों परियोजनों से प्रदेश के 23 जिलों में करोड़ों परिवारों को पीने और सिंचाई का पानी मिलेगा।
जर्रापुर में नर्मदा तट पर बनेगा घाट
बुदनी के जर्रापुर में नाथ संप्रदाय के संत समारोह में सीएम ने संतों की मांग को स्वीकारते हुए जर्रापुर में नर्मदा किनारे घाट निर्माण कराने की घोषणा की।आज लाखा बंजारा झील के जीर्णोद्धार का लोकार्पण
मुख्यमंत्री सोमवार को सागर गौरव दिवस पर लाखा बंजारा झील के जीर्णोद्धार एवं पुनर्विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे। उनके साथ उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी भी रहेंगे।Bhopal MP News, पीएम के आगमन से पहले सीएम मोहन यादव , पीएम नरेंद्र मोदी, aapka news star,CM mohan yadav , political news, breaking news,
Tags
मध्य प्रदेश