Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star)
भोपाल, Dec 19, 2024
भोपाल में पैथोलॉजी सेंटर के चेंजिंग रूम में हिडन कैमरा, ऐसे पकड़ाया
mp news: चेंजिंग रूम में एक कैमरा मिला है जिसमें कई महिलाओं के वीडियो मिले हैं, चेंजिंग रूम में जांच से पहले गाउन पहनने जाती थी महिलाएं…।
mp news: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक पैथोलॉजी सेंटर के चेंजिंग रूम में महिलाओं के वीडियो बनाए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। गुरुवार को जब एक महिला चेंजिंग रूम में कपड़े चेंज करने गई तो उसके पति ने कैमरे को देख लिया और हंगामा मच गया। मोबाइल रिकॉर्डिंग मोड पर रखा गया था जिसे लेकर महिला के पति ने विरोध जताया तो उसके साथ बदसलूकी की गई। पुलिस ने चेजिंग रूम के सील कर मोबाइल को कब्जे में ले लिया है।
भोपाल के मालवीय नगर इलाके की एमआरओआई सेंटर मेडी स्कैन का ये पूरा मामला है। जहां गुरुवार को जहांगीराबाद इलाके का रहने वाला युवक अपनी पत्नी को जांच कराने के लिए लेकर गया था। जांच से पहले महिला को चेंजिंग रूम में गाउन पहने भेजा गया। जब महिला गाउन पहन रही थी तभी उसे फॉल सीलिंग के ऊपर कुछ कैमरा जैसा नजर आया उसने तुरंत पति को बताया तो पति ने फॉल सीलिंग के ऊपर देखा तो वहां एक मोबाइल रखा था जिसकी रिकॉर्डिंग ऑन थी।
जब महिला के पति ने मोबाइल उठाया तो देखा कि उसमें 27 मिनिट की रिकॉर्डिंग हो चुकी थी। इतना ही नहीं जब उसने मोबाइल के बारे में सेंटर के कर्मचारियों से पूछताछ की तो उसके साथ बदसलूकी कर मोबाइल छीनने की कोशिश की गई। किसी तरह पति-पत्नी वहां से निकलकर थाने पहुंचे और फिर पुलिस को साथ लेकर आए। पुलिस चेंजिंग रूम को सील कर मोबाइल जब्त कर लिया है। मोबाइल में कई अश्लील वीडियो मिले हैं। पुलिस के मुताबिक एक मेल कर्मचारी की भूमिका संदिग्ध पाई गई है उससे पूछताछ की जा रही है।
mp news,Bhopal MP News, breaking news, viral news, crime news, sports news, aapka news star, singer rajesh patel, चेंजिंग रूम में एक कैमरा मिला ,ans media