'

Atul Subhash case: अतुल सुभाष की पत्नी निकिता सिंघानिया अरेस्ट, सास और साले को प्रयागराज से पकड़ा

Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star)

 बैंगलोर, Dec 15, 2024


Atul Subhash case: अतुल सुभाष की पत्नी निकिता सिंघानिया अरेस्ट, सास और साले को प्रयागराज से पकड़ा

Atul Subhash case: अतुल सुभाष हत्याकांड में पुलिस ने बड़ा एक्शन लेते हुए मुख्य आरोपी निकिता सिंघानिया (अतुल की पत्नी) को गिरफ्तार कर लिया है।

Atul Subhash case: कर्नाटक के बेंगलुरु में एक नामी कंपनी में एआई इंजीनियर के तौर पर काम करने वाले अतुल सुभाष हत्याकांड में पुलिस ने बड़ा एक्शन लेते हुए मुख्य आरोपी निकिता सिंघानिया (अतुल की पत्नी) को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही, मामले में निकिता की मां (अतुल की सास) और उसके भाई (अतुल के साले) को भी गिरफ्तार किया गया है। अतुल सुभाष की हत्या का मामला हाल ही में सामने आया था, जिसमें शुरुआती जांच के बाद पत्नी निकिता सिंघानिया पर शक गहराया। जांच में पता चला कि हत्या को अंजाम देने में निकिता और उसके परिवार के सदस्यों की संलिप्तता हो सकती है। पुलिस ने सबूत जुटाने के बाद इन तीनों को हिरासत में लिया।


अतुल सुभाष की पत्नी निकिता सिंघानिया को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया गया है। बेंगलुरु पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया, जो लंबे समय से उसकी लोकेशन ट्रैक कर रही थी। निकिता की मां (अतुल की सास) और उसके भाई (अतुल के साले) को पुलिस ने प्रयागराज से गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई बेंगलुरु पुलिस की एक टीम ने उत्तर प्रदेश पुलिस के सहयोग से की।


बेंगलुरु डीसीपी व्हाइट फील्ड डिवीजन शिवकुमार ने कहा कि अतुल सुभाष आत्महत्या मामले में आरोपी निकिता सिंघानिया को गुरुग्राम, हरियाणा से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी निशा सिंघानिया और अनुराग सिंघानिया को प्रयागराज से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।


मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी गई है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ जारी है, ताकि हत्या के पीछे की साजिश और इसके मकसद का खुलासा हो सके। इस केस में पहले ही कई चौंकाने वाले खुलासे हो चुके हैं। पुलिस ने हत्या में शामिल अन्य संदिग्धों और घटना की योजना को लेकर जानकारी इकट्ठा करने के लिए टीमों को लगाया है।



Atul Subhash case,अतुल सुभाष हत्याकांड ,कर्नाटक के बेंगलुरु में एक नामी कंपनी में एआई इंजीनियर , aapka news star, crime news, political news, breaking news





एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने