'

Amit Shah CG Visit: दोपहर 2.30 बजे तक शाह पहुंचेंगे जगदलपुर, सुरक्षा के किए गए तगड़े इंतजाम

Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star)

 जगदलपुर, Dec 15, 2024



Amit Shah CG Visit: दोपहर 2.30 बजे तक शाह पहुंचेंगे जगदलपुर, सुरक्षा के किए गए तगड़े इंतजाम

Amit Shah CG Visit: स्पर्धा का समापन समारोह रविवार दोपहर 2.30 बजे से शुरू होगा। इसमें देश के गृहमंत्री अमित शाह मौजूद रहेंगे।

Amit Shah CG Visit: बस्तर ओलंपिक के तहत संभाग स्तरीय स्पर्धा का शनिवार को डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने शुभारंभ किया। इस दौरान स्पर्धा में शामिल हो रहे अलग-अलग जिलों के खिलाडिय़ों के दल ने मार्चपास्ट किया। खिलाडिय़ों द्वारा मशाल प्रज्ज्वलित कर आतिशबाजी की गई। वहीं रंगारग सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत माता रूकमणी कन्या आश्रम तथा अन्य विद्यालयों की छात्राओं द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी गई।

स्पर्धा का समापन समारोह रविवार दोपहर 2.30 बजे से शुरू होगा। इसमें देश के गृहमंत्री अमित शाह मौजूद रहेंगे। शाह यहां पर संभाग के सभी जिलों के खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए बस्तर में शांति का संदेश देंगे। शाह इस मौके पर स्पर्धा में शामिल हो रहे सरेंडर नक्सलियों की खेल प्रतिभा भी देखेंगे। साथ ही नक्सल हिंसा में दिव्यांग होने वाले खिलाड़ियों से भी मिलेंगे और उनका हौसला बढ़ाएंगे।

शाह के दौरे को देखते हुए शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। चप्पे पर जवानों की तैनाती की गई है। इंदिरा स्टेडियम से लगी सभी सडक़ों को कार्यक्रम के वक्त तक के लिए सील किया जा रहा है। आईपीएस स्तर के अधिकारी सुरक्षा का जिम्मा संभाल रहे हैं। वहीं ड्रोन से पूरे कार्यक्रम स्थल की निगरानी की जा रही है। कार्यक्रम में बगैर पास के किसी को भी एंट्री नहीं मिलेगी।
शुभारंभ अवसर पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि बस्तर के युवा लोकतंत्र के विकास के मार्ग में आगे आकर भूमिका निभा रहे हैं। बस्तर ओलपिक खेल प्रतियोगिता के विजेता विकास के मॉडल होंगे। (Chhattisgarh News) बस्तर की गांव-गांव में विकास की धारा पहुंचे।

जगदलपुर news, Amit Shah CG Visit, bjp news, बस्तर ओलंपिक,  Chhattisgarh News, aapka news star, breaking news, crime news, politics news, public news 




एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने