Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star)
जगदलपुर, Dec 15, 2024
Amit Shah CG Visit: दोपहर 2.30 बजे तक शाह पहुंचेंगे जगदलपुर, सुरक्षा के किए गए तगड़े इंतजाम
Amit Shah CG Visit: स्पर्धा का समापन समारोह रविवार दोपहर 2.30 बजे से शुरू होगा। इसमें देश के गृहमंत्री अमित शाह मौजूद रहेंगे।
Amit Shah CG Visit: बस्तर ओलंपिक के तहत संभाग स्तरीय स्पर्धा का शनिवार को डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने शुभारंभ किया। इस दौरान स्पर्धा में शामिल हो रहे अलग-अलग जिलों के खिलाडिय़ों के दल ने मार्चपास्ट किया। खिलाडिय़ों द्वारा मशाल प्रज्ज्वलित कर आतिशबाजी की गई। वहीं रंगारग सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत माता रूकमणी कन्या आश्रम तथा अन्य विद्यालयों की छात्राओं द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी गई।
स्पर्धा का समापन समारोह रविवार दोपहर 2.30 बजे से शुरू होगा। इसमें देश के गृहमंत्री अमित शाह मौजूद रहेंगे। शाह यहां पर संभाग के सभी जिलों के खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए बस्तर में शांति का संदेश देंगे। शाह इस मौके पर स्पर्धा में शामिल हो रहे सरेंडर नक्सलियों की खेल प्रतिभा भी देखेंगे। साथ ही नक्सल हिंसा में दिव्यांग होने वाले खिलाड़ियों से भी मिलेंगे और उनका हौसला बढ़ाएंगे।