'

Naresh Meena Today News: SDM Thappad Kand Update: नरेश को अरेस्ट करने के बाद अब उससे भी बड़ी ये दूसरी परेशानी, आज का दिन बेहद खास…

  Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star) 

टोंक, Nov 15, 2024


SDM Thappad Kand Update: नरेश को अरेस्ट 

करने के बाद अब उससे भी बड़ी ये दूसरी परेशानी..

Naresh Meena Today News: इनकी तैनाती के साथ ही आईपीएस और आरपीएस स्तर के पुलिस अधिकारी भी लगातार नजर बनाए हुए हैं।

Naresh Meena News: टोंक की देवली-उनियारा सीट पर हुआ विवाद अभी थमने का नाम नहीं ले रहा है। बताया जा रहा है कि आज और पुलिस को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, जबकि नरेश मीणा को अरेस्ट कर लिया गया है। लेकिन आज उसे कोर्ट में पेश करने के दौरान हंगामा होने के आसार हैं। यही कारण है कि पूरे इलाके में करीब चार हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। इनकी तैनाती के साथ ही आईपीएस और आरपीएस स्तर के पुलिस अधिकारी भी लगातार नजर बनाए हुए हैं। माना जा रहा है कि आज का दिन बेहद खास है। नरेश को अगर पुलिस रिमांड पर लेती है तो उसे थाने में रखने के लिए फोर्स बढ़ानी होगी। अगर उसे जेल भेज दिया जाता है तो उसके समर्थकों के द्वारा किया जाने वाला बवाल काफी हद तक थम जाएगा।


दरअसल इस पूरे घटनाक्रम को लेकर अब तक चार एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। नगर फोर्ट समेत अन्य थानों में ये मुकदमें दर्ज किए गए हैं। थप्पड़ कांड के बाद हुई आगजनी और तोड़फोड़ में करीब एक करोड़ से भी ज्यादा का नुकसान बताया जा रहा है, हांलाकि उसका पूरा आंकलन होना अभी बाकि है। इस मामले में अब तक करीब साठ लोगों को हिरासत में लिया गया है। मारपीट और चोट लगने के कारण समरावता गांव के लोगों के अलावा करीब दस पुलिसकर्मी भी अस्पताल में भर्ती किए गए हैं।
नरेश के अरेस्ट होने के बाद भी अब तक आरएएस अधिकारियों समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों ने पेन डाउन हडताल जारी कर रखी है। कल वे लोग सीएम से मिलने वाले थे, लेकिन मुलाकात संभव नहीं हो सकी। उधर उपद्रवियों ने कल रात तक टोंक-सवाई माधोपुर हाईवे को अलीगढ़ कस्बे के पास से जाम कर रखा था, आज सवेरे तक पुलिस ने अधिकांश हिस्से को खुलवाया है। उधर नरेश मीणा को पीपलू थाने की हवालात में रखा है। वहीं थाने के अंदर और बाहर करीब पांच सौ पुलिसवाले तैनात हैं।

SDM Thappad Kand Update, Naresh Meena Today News, SDM Thappad, aapka news star, local news, sports news, cricket news, crime news, latest news, up news






एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने