Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star)
इटारसी, Nov 14, 2024
इटारसी जंक्शन के पास रेलवे के डीजल शेड में भीषण आग, मचा हडक़ंप
Railway diesel shed itarsi fire news: इटारसी में पश्चिम मध्य रेलवे के डीजल शेड के ट्रैक्शन मोटर सेक्शन में गुरुवार शाम आग लग गई। आग लगने के बाद शेड परिसर और पूरे क्षेत्र में हडक़ंप मच गया।
इटारसी में पश्चिम मध्य रेलवे के 60 साल पुराने डीजल शेड के ट्रैक्शन मोटर सेक्शन में गुरुवार शाम आग लग गई। आग लगने के बाद शेड परिसर और पूरे क्षेत्र में हडक़ंप मच गया। आग शाम करीब 6 बजे लगी थी। आग लगने की सूचना के बाद भोपाल और जबलपुर के रेल अधिकारियों ने इटारसी में संपर्क कर पल-पल की जानकारी ली। एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। आग लगने का कारण फिलहाल शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। मामले की जांच चल रही है जिसके बाद नुकसान का पता चल सकेगा।
उल्लेखनीय है कि ट्रैक्शन मोटर सेक्शन में इंजन के भीतर पाए जाने वाले ट्रैक्शन मोटरों की जांच और सुधार कार्य किया जाता है। रोज की तरह यहां कामकाज चल रहा था। इसी दौरान अचानक से आग लग गई। आग इतनी तेजी से सेक्शन में फैली की यहां काम कर रहे कर्मचारियों को भागकर बाहर आना पड़ा। जिसके बाद अन्य कर्मचारियों की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा था। इस दौरान रेलकर्मियों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी, लेकिन नंबर नहीं लग रहा था। इसके बाद इटारसी थाने में फोन करके आग लगने की सूचना दी गई। जब तक घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड पहुंची, रेलकर्मी आग पर नियंत्रण पा चुके थे। इस दौरान डीजल शेड के सीनियर डीएमई जितेेद्र श्रीवास्तव भी पहुंच गए थे। भोपाल रेल मंडल के पीआरओ नवल अग्रवाल ने बताया कि शार्ट सर्किट से आग लगने की जानकारी मिली है। घटना की जांच के बाद नुकसान का पता चलेगा।
रेल इंजनों के भीतर ट्रैक्शन मोटर रहती है। जिनकी संख्या छह होती है। यह ट्रैक्शन मोटर इंजन के अंदर होती है, जो पूरे ट्रेन को खींचने का काम करता है। ओवरआइलिंग, टेस्टिंग की जाती है। बताया जा रहा है कि इस सेक्शन में लगभग 150 से 200 ट्रैक्शन मोटर रखे हुए थे।
इटारसी डीजल लोको शेड इटारसी में स्थित एक इंजन शेड है। यह पश्चिम मध्य रेलवे क्षेत्र के भोपाल डिवीजन के अंतर्गत आता है। सबसे पुराने डीजल लोको शेडों में से एक है। इसे वर्ष 1964 में कुल 40 लोकोमोटिव के साथ खोला गया था। 350 करोड़ रुपये की लागत से इटारसी-इलाहाबाद खंड और 134 करोड़ रुपये की लागत से इटारसी-जबलपुर खंड के विद्युतीकरण के बाद, शेड अब डीजल और इलेक्ट्रिक दोनों इंजनों की सेवा प्रदान करता है।
Railway diesel shed itarsi fire news,पश्चिम मध्य रेलवे, aapka news star, sports news, crime news, mp news, itarshi news, viral news, political news,