'

Panna MP News: पन्ना में फिर से चमकी किस्मत, युवक-युवती को मिले लाखों के चमचमाते हीरे

Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star)

पन्नाNov 28, 2024 


पन्ना में फिर से चमकी किस्मत, युवक-युवती को मिले लाखों के चमचमाते हीरे

MP News: मध्यप्रदेश की हीरा नगरी पन्ना में युवक और युवती की किस्मत चमक गई है। हीरे की कीमत 15 लाख के करीब बताई जा रही है।

MP News: मध्यप्रदेश के हीरों की नगरी पन्ना में फिर एक बार किस्मत चमकी है। इस बार युवक और युवती को 3-3 नग हीरे खदान से मिले हैं। जिन्हें हीरा कार्यालय में जमा करा दिया गया है। इन हीरों की अनुमानित कीमत 15 लाख के करीब बताई जा रही है। इन हीरों को 4 दिसंबर को होने वाली नीलामी में रखा जाएगा।

इधर, हीरा विशेषज्ञ अनुपम सिंह ने मीडिया से बातचीत में बताया है कि प्रांजल और दिव्यांशु के द्वारा 6 नग हीरे जमा किए गए हैं। जो कि 0.33, 0.66, 0.83, 1.84,1.49 एवं 3.50 कैरेट के हैं। इन सभी हीरों को नीलामी के लिए रखा जाएगा। इसे नीलामी के बाद रॉयल्टी काट कर बाकी का पैसा दे दिया जाएगा। चार दिसबंर को होने वाली नीलामी में 127 नग हीरे रखे जाएंगे। जिनकी अनुमानित कीमत 4 करोड़ रुपए 17 लाख 49 हजार 726 रुपए आंकी जा रही है। नीलामी में देश के कोने-कोने से व्यापारियों के आने की संभावना है।


बीते दिनों, पन्ना जिले से 12 किलोमीटर दूर बिलखूरा गांव के निवासी सुरेंद्र सिंह को खुदाई के दौरान हीरा खदान से 5.87 कैरट हीरा मिला था। जिसको जौहरी के पास जांच कराने के बाद पता चला था कि इसकी कीमत लगभग 20 लाख रुपए है। हीरे को हीरा कार्यालय में जमा करवा दिया था।
हालांकि, पन्ना में हीरा मिलना कोई बड़ी बात नहीं है। यहां पर अक्सर ऐसे मामले सामने आते रहते हैं।




Panna  MP News, हीरों की नगरी पन्ना, मध्यप्रदेश की हीरा नगरी पन्ना, aapka news star, local news, crime news, cricket live score update, political news



एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने