Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star)
भोपाल, Nov 09, 2024
Bhopal To Goa New Flight : इंडिगो एयरलाइंस द्वारा भोपाल के राजाभोज विमानतल से गोवा के लिए सीधी फ्लाइट शुरु करने जा रहा है। यहां पढ़ें फ्लाइट का पूरा शेड्यूल।
Bhopal Goa New Flight : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एयरलाइंस कंपनी की ओर से खुशखबरी सामने आई है। दरअसल, भोपाल से गोवा के बीच जल्द ही सीधी फ्लाइट की शुरुआत होने जा रही है। ये गुड न्यूज खासकर उन लोगों के लिए है जो छुट्टियां मनाने या काम के सिलसिले में गोवा जाना चाहते हैं। अब उन्हें लंबे सफर से राहत मिलेगी।
खास बात ये है अब इस फ्लाइट के जरिए भोपाल के राजाभोज एयरपोर्ट से महज दो घंटे से भी कम वक्त में गोवा पहुंच सकेंगे। एमपी की राजधानी से गोवा के बीच सीधी फ्लाइट की शुरुआत होने के चलते यात्रा और भी सुविधाजनक हो जाएगी। साथ ही, इस सुविधा के चलते कारोबारी लोगों का काफी समय भी बचेगा।
भोपाल से गोवा के लिए फ्लाइट सेवा 1 दिसंबर को दौबारा शुरू होने जा रही है, जो यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है। इस फ्लाइट को हफ्ते में 6 दिन संचालित किया जाएगा और इसका न्यूनतम किराया 4,000 से 5,000 रुपए के बीच रहने की संभावना है।
फरवरी में बंद की गई थी फ्लाइट सेवा
जानकारी ये भी सामने आई है कि ये फ्लाइट शनिवार को छोड़कर सप्ताह के बाकी 6 दिन संचालित की जाएंगी। बता दें कि ये वहीं फ्लाइट सेवा है, जिसे यात्रियों की कमी के चलते फरवरी में इसे बंद कर दिया गया था। ऐसे में अब इस फ्लाइट सेवा को दोबारा शुरू किए जाने से यात्रियों को राहत मिलेगी।1 घंटे 50 मिनट में भोपाल से गोवा
यह नई फ्लाइट सेवा हफ्ते में छह दिन चलेगी, इससे यात्रियों को बेहद सुविधा होगी। इससे न केवल भोपालवासियों को यात्रा में आसानी होगी, बल्कि गोवा घूमने के शौकीन यात्रियों को भी एक बेहतर ऑप्शन मिल जाएगा। इस फ्लाइट से 1 घंटे 50 मिनट में गोवा का सफर तय किया जा सकेगा।ये रहेगा फ्लाइट का शेड्यूल
-भोपाल से गोवा के लिए फ्लाइट 6E367 दोपहर 3:20 पर राजा भोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट से रवाना होगी और शाम 5:10 बजे गोवा पहुंचेगी।-गोवा से भोपाल के लिए फ्लाइट 6E366 दोपहर 1 बजे गोवा से रवाना होगी और उसी दिन दोपहर 2:50 बजे भोपाल पहुंचेगी।new flight bhopal, bhopal to goa flight, tourist, local news, politics news, aapka news star, sport news, crime news, mp news, aaj tak news, abp news,
Tags
मध्य प्रदेश