'

छतरपुर MP News: अपार जनसमूह के साथ संत हो रहे यात्रा में शामिल, प्रतिष्ठान बंद कर स्वागत में जुटे लोग

 Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star)

 छतरपुर, Nov 26, 2024



अपार जनसमूह के साथ संत हो रहे यात्रा में शामिल, प्रतिष्ठान बंद कर स्वागत में जुटे लोग

 

छतरपुर MP News: छतरपुर. सनातन हिन्दू एकता पदयात्रा छठवें दिन की यात्रा मऊरानीपुर से शुरु हुई और करीब 17 किलोमीटर की दूरी तय कर घुघसी में रुकी। इस यात्रा में संतों की उपस्थिति के साथ-साथ विभिन्न दलों से जुड़े लोगों ने शामिल होकर महाराज का आशीर्वाद ले रहे हैं। मंगलवार को गोरीलाल कुंज श्रीधाम वृंदावन के महंत किशोरदास महाराज, ङ्क्षसधी समाज के संत लाल साईं ग्राम बंगरा में यात्रा में शामिल हुए।

छतरपुर. सनातन हिन्दू एकता पदयात्रा छठवें दिन की यात्रा मऊरानीपुर से शुरु हुई और करीब 17 किलोमीटर की दूरी तय कर घुघसी में रुकी। इस यात्रा में संतों की उपस्थिति के साथ-साथ विभिन्न दलों से जुड़े लोगों ने शामिल होकर महाराज का आशीर्वाद ले रहे हैं। मंगलवार को गोरीलाल कुंज श्रीधाम वृंदावन के महंत किशोरदास महाराज, ङ्क्षसधी समाज के संत लाल साईं ग्राम बंगरा में यात्रा में शामिल हुए।


जानकारी के मुताबिक छठवें दिन की यात्रा रोज की तरह ध्वजारोहण और हनुमान चालीसा के साथ शुरु हुई। मऊरानीपुर से शुरु हुई यह यात्रा घुघसी विराम पर पहुंची। रास्ते में महिलाएं कलश लेकर चंदन-रोली और आरती उतारकर महाराज का स्वागत करते रहे। लोगों में ऐसा जुनून है कि वे महाराज की एक झलक पाने के लिए अपना घर और प्रतिष्ठान ताले के हवाले कर देते हैं। उत्तरप्रदेश के क्षेत्र में चल रही बागेश्वर महाराज की पैदल यात्रा में विशाल जनसमूह शामिल हो रहा है। बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री लोगों से अपील कर रहे हैं कि वे जात-पात जैसी सामाजिक बुराई से बाहर निकलें, हम सब की सिर्फ एक ही जाति है, और वह है हिन्दू।


महाराजश्री के इस कार्य को देखकर लोग बेहद गौरवान्वित हो रहे हैं, क्योंकि महाराज सड़क पर ही बैठकर बिछड़ों-पिछड़ों के साथ मिल-बांटकर भोजन कर रहे हैं। रानीपुर के रामकुमार अहिरवार ने जब महाराज के साथ भोजन किया तो उसके आंसू छलकने लगे। उसने कहा कि वह कल्पना भी नहीं कर सकता था कि महाराज उसके ऐसा स्नेह देंगे। रानीपुर के ही चतुर्भुज कुशवाहा के साथ भी महाराज ने भोजन किया। बुजुर्ग महिलाएं और पुरुषों को घर में रामायण, गीता, की शिक्षा देने का आह्वान किया।


दमोह जिले के तेंदूखेड़ा तहसील अंतर्गत ग्राम तेजगढ़ निवासी डेरन प्रसाद बंसल ने बताया कि वह अपनी दिव्यांग पत्नी कुसुमबाई के साथ नंगे पैर इस यात्रा में चल रहा है। पत्नी को दो साल पहले लकवा लग गया था, बागेश्वर धाम सरकार की कृपा से अब काफी सुधार है। जहां बोलने की भी स्थिति नहीं थी, वहां बोलने के साथ-साथ खाना-पीना भी करते बन जाता है। डेरन ने बताया कि महाराज ने उन्हें रोका किया कि स्ट्रेचर साईकिल से पत्नी को लेकर न जाएं, लेकिन उसके हौसले के आगे महाराज हार गए।



छतरपुर MP News, बागेश्वर धाम,  सनातन हिन्दू, mp news, aapka news star, chhttarpurv news, bhopal news, political news, sports news, crime news, latest 



एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने