'

आष्टा MP News: आज हो सकता है, बुजुर्ग महिला के हत्यारों का पर्दा फास।

 Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star)

               आष्टा ,21 November 2024

आज हो सकता है, बुजुर्ग महिला के हत्यारों का पर्दा फास।

आष्टा MP News: आष्टा के नगर से 12 किलोमीटर दूर गुराडिया रूपचंद की पुलिया के पास खेत वाले नाले में 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला मोतन बाई निर्मम हत्या कर दी गई थी।

यही नहीं चंद रुपए के लिए महिला के दोनो पैर काटकर कड़ी निकाल कर फरार हो गए, उसके बाद से गुराडिया रूपचंद में दहशत का माहौल है।

परिवार जन सहित प्रभारी मंत्री कृष्णा गौर, जांगड़ा समाज , स्थानीय विधायक सहित समाज के अन्य से लोगों द्वारा हत्या के आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग पुलिस से की जा रही थी, वही पुलिस भी, अलग अलग टीम बनाकर इस मामले में जांच में जुटी हुई है थी।

एस पी दीपक कुमार शुक्ला, ने हत्यारों को सूचना देने वालों पर दस हजार का इनाम भी घोषित किया था, वहीं साइबर सहित अन्य पांच टीम इस जांच में लगी हुई थी।

परिवार जनों सहित 50 से अधिक लोगों के पुलिस ने बयान लिए थे। इसके बाद हत्यारे पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं।

घटना 13 दिन बाद गुरुवार को पुलिस इस मामले का पर्दाफाश कर सकती है।

इस मामले में दो मुख्य आरोपित सहित चांदी के कड़े खरीदने वाला सह आरोपित बनाया जा सकता है।

एस पी दीपक कुमार शुक्ला का कहना है, की हम मामले की तह तक पहुंच चुके हैं । संभवतः गुरुवार को इस मामले का पर्दाफाश किया जाएगा।


Mp news, local news, crime news, aapka news star, sports news, cricket news, daliy news, nbhaskar news, indore local news , भोपाल न्यूज, morning newsn


एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने