Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star)
छिंदवाड़ा, Nov 20, 2024
ये बैठक नहीं होगी तो प्रभारी मंत्री के सामने विधायक नहीं उठा पाएंगे मुद्दे
छिंदवाड़ा MP News: जिले के प्रभारी मंत्री राकेश सिंह 20 नवम्बर को पहली बार छिंदवाड़ा आएंगे लेकिन अफसोस उनके समक्ष जिले के विधायक और अन्य जनप्रतिनिधि ज्वलंत मुद्दे और समस्याएं नहीं उठा पाएंगे।
छिंदवाड़ा.जिले के प्रभारी मंत्री राकेश सिंह २० नवम्बर को पहली बार छिंदवाड़ा आएंगे लेकिन अफसोस उनके समक्ष जिले के विधायक और अन्य जनप्रतिनिधि ज्वलंत मुद्दे और समस्याएं नहीं उठा पाएंगे। मंत्री की २१ नवम्बर को होनेवाली जिला योजना समिति की बैठक प्रशासन ने निरस्त कर दी है। इससे प्रभारी मंत्री जिले में चल रही गतिविधियों से भी परिचित नहीं हो पाएंगे। केवल उन्हें वहीं पता चलेगा, जिसे प्रशासनिक फोल्डर में उनके समक्ष रखा जाएगा। इससे कहीं न कहीं जिले का नुकसान होगा। प्रभारी मंत्री के छिंदवाड़ा में आने का कोई औचित्य नहीं रह जाएगा।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रभारी मंत्री 20 नवंबर को शाम 6 बजे छिंदवाड़ा आएंगे और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक में सम्मिलित होंगे। शाम 7 बजे सर्किट हाउस छिंदवाड़ा पहुचेंगे। मंत्री 21 नवम्बर को प्रात: 11 बजे कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में विभागीय योजनाओं एवं विकास कार्यो की समीक्षा बैठक में सम्मिलित होंगे। इसके बाद दोपहर 1 बजे लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम में भैंसा से महनीघाट मार्ग, लंबाई 6.40 किमी एवं प्री-मेट्रिक कन्या शिक्षा परिसर का लोकार्पण तथा प्री-मेट्रिक कन्या छात्रावास भवन ग्राउंड में मुख्यमंत्री अधोसंरचना विकास कार्य योजना चतुर्थ चरण अंतर्गत सीसी एवं बीटी रोड सुदृढ़ीकरण कार्य का भूमिपूजन करेंगे।
…..
गठन के बाद नहीं हुई जियोस की बैठक
देखा जाए तो जिला योजना समिति का गठन दिसम्बर २०२२ में किया गया था। इसके लिए २० सदस्यों के चुनाव हुए थे। उस समय कांग्रेस के सदस्यों का दबदबा था। इस राजनीतिक वजह से आज तक योजना समिति की बैठक नहीं हो सकी। इस समिति की पिछली बैठक वर्ष २०१९ में तत्कालीन प्रभारी मंत्री सुखदेव पांसे ने ली थी। उसके बाद किसी प्रभारी मंत्री ने बैठक लेने की हिम्मत नहीं की।
छिंदवाड़ा MP News, कांंग्रेस नेता कमलनाथ, kamal nath, poliics news, local news, cricket news, sports news, accident, chhindwada news, aapka news star, rk singh