Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star)
छिंदवाड़ा का नाम व पहचान मेरी सम्पत्ति- कमलनाथ
– जिला अधिवक्ता संघ के शपथ ग्रहण समारोह में सम्मिलित हुए कांग्रेस नेता
हमारा जिला कृषि प्रधान है इसलिए मैंने सोयाबीन की फसल उगाने किसानों को प्रेरित किया। परिणाम स्वरूप में हमारा जिला सोयाबीन उत्पाद में अग्रणी हुआ। अब मक्का उत्पाद में अव्वल है। जिले की आर्थिक उन्नति का यह सबसे बड़ा राज है। उन्होंने कहा कि जिले की उन्नति व पहचान के लिए मैंने अपनी जवानी समर्पित कर दी, मेरा जीवन भी छिंदवाड़ा के लिए समर्पित है।
इस मौके पर कमलनाथ ने जिला अधिवक्ता संघ के निर्वाचित पदाधिकारियों ने प्रमाण पत्र दिए। जिला अधिवक्ता संघ परिषद ने कमलनाथ का शॉल व स्मृति चिह्न भेंट कर स्वागत किया। विधिकार्य में 50 वर्ष पूर्ण करने करने पर मप्र राज्य अधिवक्ता संघ परिषद के पूर्व अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता गंगा प्रसाद तिवारी सहित अन्य 13 अधिवक्ताओं का शॉल व स्मृति चिह्न भेंट कर कमलनाथ ने सम्मान किया।
जिला अधिवक्ता संघ परिषद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजकुमार मिश्रा ने अपने उद्बोधन में कहा कि कमलनाथ के मुख्यमंत्रित्व कार्यकाल में जिला अधिवक्ता संघ परिषद को वन विभाग एवं मौसम विभाग की जमीन प्राप्त हुई। हस्तांतरित करने की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी। उन्होंने कमलनाथ से आग्रह किया कि उनके प्रयासों से अगर दोनों ही जमीनों का आवंटन हो जाता है तो अधिवक्ताओं से लिए सर्वसुविधायुक्त बाररूम व चैम्बर बन जाएंगे। वर्तमान में महिला अधिवक्ताओं को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अधिवक्ताओं ने एक मांग पत्र भी कमलनाथ को सौंपा। उन्होंने कहा कि हर संभव प्रयास किए जाएंगे।
कार्यक्रम में राज्य अधिवक्ता संघ परिषद के कोषाध्यक्ष मनीष तिवारी ने नवगठित कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। जिला कांग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे, परिषद पदाधिकारी व अधिवक्तागण व न्यायालयीन कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
छिंदवाड़ा MP News, कांंग्रेस नेता कमलनाथ, kamal nath, poliics news, local news, cricket news, sports news, accident, chhindwada news, aapka news star