'

बुदनी MP News: 7 दिसंबर को बुदनी में रोके जाएंगे भारी वाहन, एसपीएम में बनेगा हेलीपेड | Heavy vehicles will be stopped in Budni on December 7, helipad will be built in SPM

 Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star)

नर्मदापुरम, Nov 19, 2024

7 दिसंबर को बुदनी में रोके जाएंगे भारी वाहन, एसपीएम में बनेगा हेलीपेड

Regional Industry Conclave: भवन परिसर में आने वाले सभी लोगों के वाहनों की पार्किंग परिसर के अंदर बनाएंगे। एक नंबर गेट से वीआईपी प्रवेश करेंगे।

Regional Industry Conclave: रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। 7 दिसम्बर को होने वाले आयोजन में आने वाले उद्योगपतियों और मुख्यमंत्री के आवागमन के लिए यातायात पुलिस ने रोड मैप तैयार किया है। जिसे कार्यक्रम के पहले रिव्यू किया जाएगा। सीएम के हेलीकॉप्टर के लिए हेलीपेड एसपीएम में बनाया जा रहा है।


सीएम पंखी तिराहा से हरदा वायपास, ओवर क्रॉस, बड़ी पहाड़िया के रास्ते आईटीआई भवन तक लाया जाएगा। भवन परिसर में आने वाले सभी लोगों के वाहनों की पार्किंग परिसर के अंदर बनाएंगे। एक नंबर गेट से वीआईपी प्रवेश करेंगे। कार्यक्रम के दौरान सामान्य यातायात को आईटीआई के पीछे के मार्ग से निकलने की योजना है। भारी वाहनों को बुदनी से रोक दिया जाएगा।


यातायात का फाइनल टच एमपीआईडीसी के ले-आउट तय करने के बाद दिया जाएगा। इसमें कुछ बदलाव हो सकते हैं। लेकिन अधिकतर व्यवस्था इसी तरह रहेगी। लेऑउट के बाद ही यातायात पुलिस अतिरिक्त फोर्स की मांग करेगी।
एसपीएम परिसर में हैलीपेड तैयार किया जाएगा। उसी के हिसाब से यातायात प्लान बनाया गया है। एमपीआईडीसी का ले आउट तय तय होने के बाद प्लान को अंतिम रूप दिया जाएगा।-संतोष मिश्रा, डीएसपी यातायात नर्मदापुरम |

MPNews, बुदनीMPNews,Regional Industry Conclave, aapkanewsstar,cmmohanyadav,cm shivrajsinghchouhan, local news,latest news,viral news,

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने