'

छतरपुर MP News : पुलिस पर फायरिंग कर भागने वाला 30 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, शॉर्ट एंकांउटर में पैर में लगी गोली

 Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star)

छतरपुर, Nov 19, 2024



पुलिस पर फायरिंग कर भागने वाला 30 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, शॉर्ट एंकांउटर में पैर में लगी गोली

रविंद्र परिहार पर तीन हत्या के प्रयास, मारपीट, बलवा, अवैध हथियार, और वसूली जैसे गंभीर अपराध पहले से दर्ज हैं। इस कार्रवाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक अमन मिश्रा और थाना प्रभारियों सहित साइबर सेल की टीम की प्रमुख भूमिका रही।

छतरपुर. पुलिस ने 30000 रुपए के इनामी बदमाश रविंद्र परिहार को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपी पर हत्या का प्रयास, बलवा, अवैध हथियार रखने, अवैध वसूली, और मारपीट सहित एक दर्जन से अधिक गंभीर अपराध दर्ज हैं। थाना ओरछा रोड के ग्राम देरी में हाल ही में आरोपी रविंद्र परिहार द्वारा हत्या के प्रयास का मामला सामने आया था। आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया था, जिसके बाद उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया।


सागर जोन के पुलिस महानिरीक्षक प्रमोद वर्मा ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 30000 रुपए के इनाम की घोषणा की थी। पुलिस उप महानिरीक्षक (छतरपुर रेंज) ललित शाक्यवार और पुलिस अधीक्षक अगम जैन के निर्देशन में आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया गया। आरोपी के धार जिले के पीथमपुर में रिश्तेदारों के साथ छिपे होने की सूचना पर छतरपुर पुलिस ने कार्रवाई की। आरोपी रविंद्र परिहार को उसके रिश्तेदार अजय सिंह चंदेल और उत्तम सिंह लोधी की सहायता से गिरफ्तार किया गया। छतरपुर लौटते समय, मातगुंवा थाना क्षेत्र के हाईवे किनारे वेयरहाउस के पास आरोपी ने लघुशंका के बहाने गाड़ी रुकवाई। नीचे उतरते ही उसने सब इंस्पेक्टर कुलदीप जादौन पुलिस की पिस्तौल छीनकर भागने का प्रयास किया और पुलिस पर फायरिंग की। आत्मरक्षा में पुलिस द्वारा जवाबी फायरिंग की गई, जिसमें आरोपी के बाएं पैर में गुटने के नीचे गोली लगने से घायल हो गया।


घायल आ में चल रहा है। रविंद्र परिहार पर तीन हत्या के प्रयास, मारपीट, बलवा, अवैध हथियार, और वसूली जैसे गंभीर अपराध पहले से दर्ज हैं। इस कार्रवाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक अमन मिश्रा और थाना प्रभारियों सहित साइबर सेल की टीम की प्रमुख भूमिका रही। आरोपी को संरक्षण देने वाले रिश्तेदारों से पूछताछ जारी है, और मामले की गहन जांच की जा रही है।


छतरपुर MP News , aapka news star, local news,crime news,sports news,mp news,police ancounter,politics news, 






एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने