'

छतरपुर MP News हादसा: बस स्टैंड पर गैस सिलेंडर में ब्लास्ट, महिला-बच्चे समेत 25 झुलसे | Accident: Gas cylinder blast at bus stand, 25 including women and children burnt

Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star)

छतरपुर, Nov 18, 2024 



हादसा: बस स्टैंड पर गैस सिलेंडर में ब्लास्ट, महिला-बच्चे समेत 25 झुलसे

Accident: Gas cylinder blast at bus stand, 25 including women and children burnt: छतरपुर. जिले के बिजावर में रविवार को बस स्टैंड की पेटीज दुकान में घरेलू गैस सिलेंडर में ब्लास्ट होने और आग का गोला बनने से बड़ा हादसा हो गया। हादसे में 25 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से कम झुलसें लोगों का बिजावर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और ज्यादा झुलसे 19 लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिनमें से 6 को ग्वालियर रेफर किया जा रहा है।

पेटीज दुकान में कॉमर्शियल की जगह हो रहा था घरेलू सिलेंडर का उपयोग, खाद्य विभाग नहीं देता ध्यान

छतरपुर. जिले के बिजावर में रविवार को बस स्टैंड की पेटीज दुकान में घरेलू गैस सिलेंडर में ब्लास्ट होने और आग का गोला बनने से बड़ा हादसा हो गया। हादसे में 25 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से कम झुलसें लोगों का बिजावर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और ज्यादा झुलसे 19 लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिनमें से 6 को ग्वालियर रेफर किया जा रहा है।

रविवार को बाजार का दिन होने के कारण इलाके में भीड़ अधिक थी। एक साथ पांच से छह ठेले लगे थे। ठेलों के आसपास खड़े लोग पेटीज और चाट का मजा ले रहे थे। दोपहर ढाई बजे पेटीज बेच रहे आशीष साहू घरेलू सिलेंडर का इस्तेमाल किया, तभी गैस रिसाव से सिलेंडर से आग निकली और धमाके के साथ करीब 20 फीट के इलाके में लपटे फैल गई। आग की लपटों की चपेट में आकर 25 लोग घायल हो गए। पूरे बस स्टैंड में चीख पुकार सुनाई देने लगी। चारों ओर भगदड़ मच गई। हादसे की जानकारी लगने पर पुलिस, एंबुलेंस व अधिकारी मौके पर पहुंचे। घायलों में शामिल बच्चे, महिलाएं और पुरुषों को 19 को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, 40 प्रतिशत से ज्यादा झुलसे 6 लोगों को ग्वालियर रेफर किया है।


जिला अस्पताल में भर्ती किए गए घायलों में राधे पिता राजीव नामदेव 14 वर्ष, अंकू पिता श्यामलाल बुनकर 20 वर्ष, अमर पिता गोपाल कुशवाहा 10 वर्ष, सतेंद्र पिता पूरन 15 वर्ष, कृष 6 वर्ष, मीना 26 वर्ष, मनीष पिता राजेश अहिरवार 10 वर्ष, चंपा पति मिजाजी अहिरवार 22 वर्ष, अक्ष पिता राजू प्रसाद बंसल 19 वर्ष, गनेश अहिरवार 26 वर्ष, शिवम पिता गनेण रैकवार 10 वर्ष, सोहन पिता अमर ङ्क्षसह यादव 14 वर्ष, अभि पिता अशोक विश्वकर्मा 10 वर्ष, सतीश पिता मुन्ना विश्वकर्मा 14 वर्ष, गणेश पिता सिल्ली बंसल 25 वर्ष, बालकृष्ण पिता मूलचंद्र साहू 50 वर्ष, नरेन्द्र यादव 15 वर्ष, आशीष साहू (पेटीज दुकानदार) 33 वर्ष और जमुनाबाई पति गणेश अहिरवार 40 वर्ष शामिल हैं।


ज्यादा झुलसे मरीजों को ग्वालियर व झांसी रेफर किया गया है। इनमें राधे, क्रिश अहिरवार, मीना अहिरवार, अंकित अहिरवार, आशीष साहू और नरेन्द्र को रेफर किया गया है। 

बस स्टैंड जैसे भीड़ भाड़ वाले स्थान पर रविवार का बाजार होने से लोगों का जमावड़ा रोजाना से ज्यादा था। हाथ ठेलों पर खाद्य सामग्री बेचने वाले दुकानदार घरेलू सिलेंडर का इस्तेमाल कर रहे थे। बिजावर में दुकानों पर घरेलू सिलेंडर के इस्तेमाल को लेकर प्रशासन की कार्रवाई लंबे समय न होने से दुकानदार पुराना और कंडम हाल सिलेंडर को रिफिल कराकर इस्तेमाल कर रहा था। जिससे सिलेंडर फटा और आग फैल गई।


कलेक्टर पार्थ जैसवाल एवं एसपी अगम जैन ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायल लोगों का हालचाल जाना एवं डॉक्टरों को बेहतर उपचार के निर्देश दिए। साथ ही परिजनों से चर्चा कर उन्हें ढांढस बंधाया। इस दौरान एडीएम मिङ्क्षलद नागदेवे, सीएमएचओ डॉ आरपी गुप्ता, सिविल सर्जन डॉ जीएल अहिरवार उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि सिलेंडर ब्लास्ट हादसे में घायल कुछ लोग जिला अस्पताल में भर्ती हैं, जिनमें से कुछ लोगों की स्थिति गंभीर है उनमें से 6 लोगों की बर्न स्थिति 40 प्रतिशत से ज्यादा है उन्हें झांसी या ग्वालियर रेफर किया है !



MP News, Accident, Gas cylinder blast, bus stand,, aapka news star, बिजावर , छतरपुर, जिला अस्पताल, ग्वालियर व झांसी , कलेक्टर पार्थ जैसवाल , 

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने