'

MP By Budni Election : ’10 साल में नलका नहीं लगा पाए’, कार्तिकेय चौहान का जीतू पटवारी के आरोप पर पलटवार

 Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star) 

सीहोर, Nov 10, 2024



MP By Election : ’10 साल में नलका नहीं लगा पाए’, कार्तिकेय चौहान का जीतू पटवारी के आरोप पर पलटवार

MP By Election : बुधनी में चुनाव प्रचार करने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान ने एमपी कांग्रेस और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह पर निशाना साधा। कहा – कांग्रेस ने बुधनी के विकास में एक ईंट नहीं लगाई, आज हवामहल बनाने का वादा कर रहे हैं।

 Budhni election: मध्य प्रदेश की बुधनी विधानसभा सीट पर आज मुख्यमंत्री मोहन यादव के साथ पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने एमपी कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और जीतू पटवारी के बुधनी में विकास वाले आरोप का जवाब भी दिया। उन्होंने कहा ‘कांग्रेस 10 साल शासन में रही। उस समय इन्होंने बुधनी के विकास में एक ईंट नहीं लगाई, आज हवामहल बनाने का वादा कर रहे हैं।’ कार्तिकेय ने इसका वीडियो अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर भी पोस्ट किया है।


कार्तिकेय ने जनसभा में एमपी कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी के आरोप का पलटवार करते हुए कहा कि ‘दिग्विजय सिंह की सरकार के समय बुधनी में कांग्रेस का विधायक था।’ उन्होंने कहा कि ‘कांग्रेसी चाहते तो विकास कर सकते थे लेकिन वह अपने जमाने में जो एक नलका नहीं लगा पाए, एक टूटी ईंट नहीं लगा पाए और अब हवा महल बनाने आए हैं।’ कार्तिकेय ने आगे कहा कि ‘विकास की गाथा 2003 में शुरू हुई थी जिसे आप सबके आशीर्वाद से आगे बढ़ाने का काम शुरू हुआ था जो अभी मोहन सरकार में भी निरंतर चल रहा है।’


कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी कुछ दिन पहले बुधनी में चुनाव प्रचार करने आए थे। यहां उन्होंने पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान पर एक जनसभा को संबोधित करते हुए आरोप लगाया था कि ’20 साल में शिवराज सिंह ने बुधनी के लिए 20 काम भी नहीं किए।’ उन्होंने तंज कस्ते हुए कहा था कि ‘मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, अगर आपका घर भी बुधनी में होता तो आपका पक्का मकान नहीं होता। बिजली और पानी की समस्या लगातार बनी रहती। जिनका घर बुधनी में है, वे अपनी किस्मत को ही कोस रहे हैं।’









एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने