Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star)
भोपाल, Nov 28, 2024
Ladli Behna Yojana:महाराष्ट्र और झारखंड को देखते हुए लाड़ली बहना योजना पर बड़ा फैसला लेगी एमपी सरकार!
Ladli Behna Yojana: महाराष्ट्र और झारखंड चुनावों के नतीजे देखकर मध्यप्रदेश की लाड़ली बहनों की उम्मीद जागी है। सरकार पर लगातार बहनों की मासिक किस्त बढ़ाए जाने का दवाब बन रहा है।
Ladli Behna Yojana: मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव गेमचेंजर साबित हुई महिला वोटरों का असर महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव में दिखा है। महाराष्ट्र में शुरु की गई ‘लाड़िकी बहिन योजना’ और झारखंड में चल रही ‘मैया सम्मान योजना’ ने पूरा सियासी खेल ही बदल कर रख दिया। महिलाओं के लिए लाड़ली बहना जैसी योजना को शुरु करने का पूरा क्रेडिट एमपी को ही जाता है। ऐसे में अब सवाल उठ रहे हैं कि वचन पत्र में किए गए वादे के अनुसार मध्यप्रदेश की लाड़ली बहना योजना की राशि तीन हजार रुपए की जाएगी या नहीं। हालांकि, योजना की राशि बढ़ाने को लेकर सीएम मोहन भी कई बार ऐलान कर चुके हैं।
महिला वोटरों का कितना गहरा असर हो सकता है। ये मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में साबित हो गया था। मध्यप्रदेश की ट्रंप कार्ड योजना लाड़ली बहना योजना ने हरियाणा, महाराष्ट्र और झारखंड के चुनाव के बड़ी जीत दिलाई है। करीब-करीब हर राज्य ने चुनाव के पहले महिलाओं के लिए योजना को शुरु किया। लाड़ली बहना योजना का ट्रंप कार्ड बीजेपी के लिए हरियाणा, महाराष्ट्र में सुपरहिट रहा है। हालांकि, झारखंड में विपक्षी दल की योजना पहले से चल रही थी। जिस वजह से बीजेपी महिलाओं के जरिए रास्ता नहीं बना पाई।
बीजेपी शासित राज्यों में मध्यप्रदेश में ही लाड़ली बहनों को सबसे कम राशि दी जा रही है। महाराष्ट्र में लाड़िकी बहिना योजना के अंतर्गत 1500 रुपए दिए जा रहे है। चुनावी वादे के मुताबिक इस राशि को 2100 रुपए तक बढ़ाया जाएगा। हरियाणा में भी बहनों को 1500 रुपए दिए जा रहे हैं, लेकिन वचन पत्र के मुताबिक 2100 रुपए तक देने की बात कही गई थी। हालांकि सबसे कम राशि झारखंड में 1 हजार रुपए दी जा रही है। वहां पर सरकार विपक्ष चला रहा है।
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी लाड़ली बहना योजना की राशि को 3 से 5 हजार रुपए तक बढ़ाने की कई बार मांग कर चुके हैं। पूर्व सीएम कमलनाथ भी बहनों की राशि बढ़ाने की मांग कर चुके हैं।
भोपाल, Ladli Behna Yojana, aapka news star, crime news, sports news, political news, mpnews, breaking news, bhopal news, mpcm mohanyadav, mpcm shivraj