Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star)
खजुराहो, Nov 09, 2024
यूनेस्को हेरिटेज सिटी खजुराहो से अब पर्यटकों को दिल्ली-बनारस की सीधी उड़ानें मिलेंगी, इंडिगों ने शुरू कीं फ्लाइट्स
यूनेस्को हेरिटेज सिटी खजुराहो से अब पर्यटकों को दिल्ली-बनारस की सीधी उड़ानें मिलेंगी। रविवार को इंडिगो ने 186 सीटर विमान सेवा की शुरुआत की।
विमान दिल्ली से खजुराहो और बनारस राउंड ट्रिप चलेगा। एयरपोर्ट प्रबंधक संतोष सिंह ने बताया, पहले दिन 44 पर्यटक खजुराहो पहुंचे और यहां से 52 ने उड़ानें भरीं।
जुराहो-बनारस-सुबह 10.30 बजे आगमन- सुबह 10.50 बजे प्रस्थान
-खजुराहो-दिल्ली – दोपहर 1.40 बजे आगमन- दोपहर 2 बजे प्रस्थान
खजुराहो एरोड्रम ऑफिसर संतोष सिंह ने बताया कि खजुराहो एयरपोर्ट में इंडिगो फ्लाइट्स के शुरू होने से खासतौर से बनारस की कनेक्टिविटी के कारण पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी। आज पहले दिन इस फ्लाइट में 44 पर्यटक आए हैं। जबकि 52 पर्यटक खजुराहो से रवाना किए गए हैं। जबकि इंडिगो विमान जो दिल्ली से खजुराहो आया, उसमें ट्रांसिट पैसेंजर की संख्या 117 थी। जो विमान में ही रहे और यहां से बनारस की ओर रवाना हुए।
Khajuraho MP News, local flight, tourist, sport news, cricket news, crime news, mp live , abp news, nd tv news, db news, patrika news, aapka news star