Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star)
छतरपुर, Nov 16, 2024
Khajuraho MP News: पुलिस ने खजुराहो के सारांश होटल के बेसमेंट में जुए के खेल के संचालन की सूचना पर कार्रवाई करते हुए बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस की संयुक्त टीम ने होटल के हॉल में छापा मारकर 18 आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। मौके पर 20 लाख रुपए नकद, चार लग्जरी वाहन (टोयोटा इनोवा, ह्युंडई अल्काजार, वेन्यू), 13 प्रीमियम मोबाइल फोन और ताश की गड्डियां बरामद की गईं।
MP News: छतरपुर पुलिस ने खजुराहो के सारांश होटल के बेसमेंट में जुए के खेल के संचालन की सूचना पर कार्रवाई करते हुए बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस की संयुक्त टीम ने होटल के हॉल में छापा मारकर 18 आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। मौके पर 20 लाख रुपए नकद, चार लग्जरी वाहन (टोयोटा इनोवा, ह्युंडई अल्काजार, वेन्यू), 13 प्रीमियम मोबाइल फोन और ताश की गड्डियां बरामद की गईं। जब्तसंपत्ति की कुल कीमत एक करोड़ रुपए से अधिक है
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में उत्तर प्रदेश के कानपुर, औरैया, हमीरपुर, महोबा और छतरपुर जिले के लोग शामिल हैं। मुख्य आरोपी वीरू पठान को भी हिरासत में लिया गया है, जो पहले से जुआ के मामलों में लिप्त था। फारुख खान उर्फ वीरू पठान पिता जमालुद्दीन निवासी विद्याधर कॉलोनी खजुराहो जिला छतरपुर, अरविंद गुप्ता पिता धर्मराज निवासी पदरी सुमेरपुर जिला हमीरपुर, सत्येंद्र सिंह पिता सुखदेव निवासी पचखुरा जिला हमीरपुर, मुकेश रजक पिता किशनलाल निवासी गढ़ी मलहरा जिला छतरपुर, सत्यम शर्मा पिता रामबाबू निवासी सिकंदरा जिला कानपुर, पूरन कुमार पांडे पिता माता प्रसाद निवासी औरैया, शैलेंद्र पुरोहित पिता हरनारायण निवासी महोबा, हरिशंकर चौरसिया पिता बृज गोपाल निवासी सत्तिपुरा मोहल्ला महोबा, मोहम्मद हलीम पिता अब्दुल कयूम निवासी बारीगढ़ जिला छतरपुर, दुर्ग विजय यादव पिता प्रदुम्न यादव निवासी यशोदा नगर महोबा, जगदीश वर्मा पिता कैलाश चंद्र निवासी श्रीनगर जिला महोबा, पिंकू पिता जफर हुसैन निवासी चितेपुरा चरखारी जिला महोबा, मोहम्मद नसीम पिता नूर मोहम्मद मंजूर नगर खजुराहो. छत्रपाल यादव पिता स्वामीदीन यादव निवासी गांधीनगर महोबा, पवन कुमार पिता राम मनोहर निवासी भरुआ सुमेरपुर जिला हमीरपुर, बालकरण पिता ब्रह्मा प्रसाद वर्मा निवासी मवईजार जिला हमीरपुर, हर्षवर्धन गुप्ता पिता महेश निवासी श्रीनगर जिला महोबा, बसंत कुमार लोधी पिता मैयादीन निवासी चरखारी जिला महोबा को जुआ खेलने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
सभी आरोपियों के खिलाफ खजुराहो थाने में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। विवेचना कार्यवाही अभी जारी है। यह कार्रवाई एसडीओपी नौगांव चंचलेश मरकाम के नेतृत्व में की गई। प्रमुख टीम सदस्यों में थाना प्रभारी हरपालपुर निरीक्षक पुष्पक शर्मा, उप निरीक्षक अतुल दीक्षित, और पुलिस के अन्य जवान शामिल थे। पुलिस अधीक्षक अगम जैन का कहना है कि पुलिस का यह अभियान जुआ और सट्टेबाजी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है, जिसे जिले में अपराध कम करने के उद्देश्य से लगातार जारी रखा जाएगा।
खजुराहो के होटल में पुलिस का छापा,aapkanewsstar, police raid in khajuraho hotel, sports news, crime news, latest news, daily news, db news, abp news,