Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star)
खजुराहो, Nov 15, 2024
यात्रियों के लिए खुशखबरी, इन शहरों के लिए भी विमान सेवा शुरू, जान लें शेड्यूल
Flight : लखनऊ, भोपाल, रीवा और चित्रकूट के लिए 19 सीटर विमान सेवा आज से होगी शुरू, ऐसा रहेगा शेड्यूल…
Flight : खजुराहो एयरपोर्ट (Khajuraho Airport) से नई फ्लाइट शुरू हो रही है। इससे अब खजुराहो महानगरों से जुड़ जाएगा। खजुराहो के साथ-साथ तीर्थ पर्यटन स्थलों को भी बढ़ावा मिलेगा। फ्लाइविंग कंपनी अपने 19 सीटर जहाज को लखनऊ से चित्रकूट- खजुराहो- रीवा और भोपाल के लिए संचालित करेगी। इससे खजुराहो एयरपोर्ट को अपना शेड्यूल देते हुए अपनी जहाज ऑपरेट करने के लिए आवश्यक अनुमति ले ली हैं।
एयरपोर्ट खजुराहो(Khajuraho Airport) के निदेशक संतोष सिंह ने बताया कि कंपनी ने अपनी एयरलाइन का शेड्यूल जारी कर दिया है। इसके अनुसार सोमवार को फ्लाइट नंबर एस 9.333 लखनऊ से चित्रकूट के लिए 8.30 बजे उड़ान भरकर 9.25 बजे चित्रकूट लैंड करेगी। यहां कुछ समय रुककर 9.50 बजे चित्रकूट से खजुराहो के लिए उड़ान भरेगी। 10.35 पर खजुराहो उतर जाएगी और 11 बजे रीवा के लिए उड़ेगी जो 11.55 पर पहुंचेगी फिर 12 बजे भोपाल के लिए उड़ेगी 14.25 भोपाल में लैंड करेगी।