'

Chhindwada MP News: एक-दूसरे को बचाने के लिए खूंखार सियार से भिड़ गईं महिलाएं, जमकर हुआ संघर्ष

 Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star) 

 छिंदवाड़ा, Nov 09, 2024


 

एक-दूसरे को बचाने के लिए खूंखार सियार से भिड़ गईं महिलाएं, जमकर हुआ संघर्ष

Chhindwada MP News: खकरा चौरई में स्थित एक खेत में भुट्टा तोड़ रही दो महिलाओं पर अचानक पीछे से आए एक खूंखार सियार ने हमला कर दिया। एक-दूसरे को बचाने के लिए महिलाएं सियार से भिड़ गईं। जमकर हुए संघर्ष में दोनों घायल हो गई। फिलहाल, दोनों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

Jackal Attack : मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के अंतर्गत आने वाले सिंगोड़ी के समीप ग्राम खकरा चौरई में खेत में भुट्टा तोड़ रही दो महिलाओं पर अचानक एक खूंखार सियार ने हमला कर दिया। घटना शुक्रवार की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, घटना सिंगोड़ी नवोदय विद्यालय के पीछे ग्राम खकरा चौरई पंचायत के खेत पर लगे भुट्टा की देखरेख करने के दौरान सियार ने महिलाओं पर हमला कर दिया। हालांकि, खुद को हमले से बचाने के लिए महिलाओं ने सियार के साथ संघर्ष भी किया। वे इस घटना में घायल हुईं। उन्हें 108 एंम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया।


ग्राम खकरा चौरई की रहने वाली दुर्गा पति रमेश नरवाहें उम्र 55 वर्ष और भुजालो पति रमेश डेहरिया उम्र 60 वर्ष पर सुबह खेत में सियार ने आकर हमला बोल दिया। इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गईं। महिलाओं ने अपनी जान बचाकर पत्थर मारकर सियार को वहां से भगाया। वहीं राहुल डेहरिया 26 वर्ष, आयुष 15 वर्ष और कोमल चंद्रवंशी 50 वर्ष निवासी खकरा चौरई को भी खंरोच आई है, जिनका प्राथमिक उपचार किया गया।


घटना के संबंध में परिजन को सूचना दी गई। जानकारी लगते ही मौके पर पहुंचे परिजन ने सिंगोड़ी से 108 एंबुलेंस के पायलट नमन सोनी और ईएमटी आकाश नगारे को सूचित किया, जिन्होंने मौके पर पहुंचकर दोनों घायल महिलाओं को जिला अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल, दोनों महिलाओं का अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं, घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।


मामले को लेकर सिंगोड़ी वन परिक्षेत्र के डिप्टी रेंजर दयानंद डेहरिया का कहना है कि, खकरा चौरई पंचायत सरपंच और ग्रामीणों ने घटना की जानकारी दी। दोनों घायल महिलाओं का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। जंगल में एक वन्यप्राणी भी मृत अवस्था में मिला है। मामले में बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।


Chhindwada MP News, Jackal Attack, aapka news star, #aapkanewsstar, local news, daily news, sports news, cricket score news, abp news,    

jagran news





एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने