Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star)
छतरपुर, Nov 12, 2024
खाद की पर्ची के लिए भगदड़, किसान के पैर की अंगुलियां हुई चोटिल, तहसीलदार की गाड़ी के सामने लेटा
Chhattarpur MP News: खाद की पर्ची की वितरण के दौरान भगदड़ मच गई। जिससे चबूतरा टूट गया जिससे किसान के पैर की अंगुलियों में चोट लग गई। गुस्साया किसान तहसीलदार संदीप तिवारी की गाड़ी के आगे लेट गया।
MP News: छतरपुर. जिला मुख्यालय स्थित एमपी एग्रो खाद वितरण केंद्र पर किसान भारी संख्या में खाद लेने के लिए उमड़ पड़े। हालात ये आ गए है कि सोमवार को खाद की पर्ची की वितरण के दौरान भगदड़ मच गई। जिससे चबूतरा टूट गया जिससे किसान के पैर की अंगुलियों में चोट लग गई। गुस्साया किसान तहसीलदार संदीप तिवारी की गाड़ी के आगे लेट गया। जिसे तहसीलदार ने पानी पिलाया और अस्पताल पहुंचाया। वहीं हालात संभालने के लिए पुलिस बल तैनात करना पड़ा। रबी फसल के लिए खाद की मांग बढऩे के चलते खाद वितरण केंद्र पर किसान सुबह से लंबी कतारों में खड़े नजर आए। मांग और आपूर्ति में अंतर होने के कारण खाद लेने की होड़ में किसानों के बीच धक्का-मुक्की की स्थिति बन गई, जिससे अफरातफरी का माहौल हो गया।
किसानों की संख्या और बढ़ते तनाव को देखते हुए प्रशासन ने तुरंत पुलिस बल को बुलाया। पुलिस ने व्यवस्था संभालने के साथ-साथ किसानों को पंक्तिबद्ध कर खाद वितरित करवाने में सहयोग किया। अधिकारियों ने किसानों से शांत रहने और प्रशासन पर भरोसा बनाए रखने की अपील की, जिससे वितरण कार्य व्यवस्थित ढंग से पूरा हो सके।
छतरपुर और आसपास के क्षेत्रों में इन दिनों खाद की कमी की समस्या बनी हुई है। समय पर पर्याप्त खाद न मिलने से किसान चिंतित हैं, क्योंकि रबी सीजन की बुवाई का समय है और फसल के लिए खाद आवश्यक है। किसानों का कहना है कि खाद की आपूर्ति समय पर न होने से उनके फसल उत्पादन पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है। अनगौर से छतरपुर खाद लेने आए किसान बालादीन यादव ने बताया कि खाद मिल नहीं पा रहा है। नबंर लगाकर सुबह 6 बजे टोकन दे दिया, लेकिन 12 बजे तक खाद नहीं मिल सकी। धौरी गांव के किसान मातादीन ने बताया कि बड़ी परेशानी है। लाइन में पूरे दिन लगना पड़ रहा है। खाद फिर भी नहीं मिल पा रही है। बंधीकला निवासी किसान विष्णु तिवारी का कहना है कि सुबह से बैठे है, टोकन तक नहीं मिल पाया है। देरी गांव के किसान पल्लू अहिरवार ने बताया तीन दिन से आ रहे हैं लेकिन खाद नहीं मिल पा रही है।
प्रशासन ने किसानों को आश्वासन दिया है कि जल्द ही अतिरिक्त खाद की खेप पहुंचाई जाएगी और हर किसान को उसकी जरूरत के मुताबिक खाद उपलब्ध कराया जाएगा। इसके साथ ही प्रशासन ने वितरण प्रणाली को अधिक सुचारू बनाने के लिए कदम उठाने का भी वादा किया है, ताकि किसानों को भविष्य में ऐसी कठिनाईयों का सामना न करना पड़े। इस घटनाक्रम ने खाद आपूर्ति की समस्या को उजागर किया है और प्रशासन को भविष्य में खाद वितरण को व्यवस्थित बनाने के लिए ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है।
Chhattarpur MP News, MP News, एमपी एग्रो खाद, agriculture, local news, public news, abp news, aapka news star, cricket score, mp live, db news, crime