'

Chhattarpur MP News: आयुष्मान कार्डधारी मरीज के लिए बनी वरदान पीएम श्री एयर एंबुलेंस सेवा

 Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star) 

छतरपुर, Nov 10, 2024 


आयुष्मान कार्डधारी मरीज के लिए बनी वरदान पीएम 

श्री एयर एंबुलेंस सेवा

mp news: जिले के दूसरे मरीज को आकस्मिक स्थिति में भोपाल

 अस्पताल एयर एंबुलेंस से रैफर किया गया


Chhattarpur MP News: छतरपुर के कलेक्टर पार्थ जैसवाल के निर्देशन और अनुमति पर बड़ामलहरा के ग्राम वीरों की निवासी रानी पटेरिया आयु 26 वर्ष को अत्यधिक गंभीर स्थिति में खजुराहो एयरपोर्ट से भोपाल स्थित चिरायु मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। यह केस अत्यधिक जटिल था, क्योंकि मरीज प्रीवियस एलएससीएस, फुल टर्म प्रेग्नेंसी और लोवर अटैचमेंट प्लेसेंटा जैसी स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रही थी, और ऑपरेशन के उपरांत उसकी स्थिति नाजुक हो गई थी।


सीएमएचओ डॉ. आर.पी. गुप्ता एवं सिविल सर्जन डॉ. जीएल अहिरवार के सहयोग से 108 एंबुलेंस सेवा के प्रभारी रोहित अरजरिया, पायलट अरविंद तिवारी, और ईएमटी अमित चौबे ने मरीज को छतरपुर से खजुराहो एयरपोर्ट तक शीघ्रता से पहुंचाने में मदद की। एयर एंबुलेंस के माध्यम से मरीज को भोपाल स्थित चिरायु मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां आयुष्मान योजना के अंतर्गत पांच लाख रुपये तक का मुफ्त उपचार उपलब्ध कराया गया।


Chhattarpur MP News, mp news, pm shri air ambulance, ayushman card, vardan pm shri air ambulance, aapka news star, local news, sports news, cricket 





एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने