Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star)
छतरपुर, Nov 14, 2024
पुलिस ने 400 पेटी अवैध शराब की जब्त, ड्राइवर गिरफ्तार
Chhattarpur MP News: बुधवार की दोपहर 2 बजे सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने अवैध शराब परिवहन करते एक ट्रक को जब्त किया है। पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए ट्रक ड्राइवर सहित 400 पेटी अवैध शराब पकड़ी है।
MP News: छतरपुर. बुधवार की दोपहर 2 बजे सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने अवैध शराब परिवहन करते एक ट्रक को जब्त किया है। पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए ट्रक ड्राइवर सहित 400 पेटी अवैध शराब पकड़ी है। यह ट्रक दोपहर में महोबा रोड के आबकारी वेयरहाउस से चोरी छुपे वेयरहाउस प्रभारी के द्वारा बिना कागजात के अवैध बिक्री के लिए भेजी जा रही थी।
जानकारी के अनुसार महोबा रोड आबकारी वेयरहाउस से एक मिनी ट्रक एमपी19 जीए 0527 में शराब भरकर अवैध बिक्री के लिए पलेरा जा रहा था, तभी पुलिस को सूचना लगने पर सीएसपी सहित थाना पुलिस ने उसे महोबा रोड के ब्रिज के नीचे रोक लिया। जांच पड़ताल करने पर ट्रक ड्राइवर के पास वैध दस्तावेज नहीं पाए गए। थाना पुलिस ने ट्रक की छानबीन की जिसमें सनी ब्रांड की शराब से भरी 400 पेटी पाई गई। थाना पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार करते हुए ट्रक को सिटी कोतवाली थाने में रखवा दिया है। थाना पुलिस के द्वारा ट्रक ड्राइवर से पूछताछ की जा रही है।
वहीं बताया जा रहा है कि शासकीय आबकारी वेयर हाउस प्रभारी हसन गोहिया के द्वारा अवैध तरीके से ट्रक में शराब भरकर उसे अवैध बिक्री के लिए पलेरा भेजा जा रहा था तभी पुलिस को सूचना लग गई। पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने ट्रक ड्राइवर सहित अवैध शराब जब्त कर ली है। सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद कुजूर ने बताया कि एक ट्रक में 400 पेटी अवैध शराब 20 हजार क्वार्टर एक मिनी ट्रक सहित 35 लाख रुपए की शराब जब्त की है। एक आरोपी पर आबकारी एक्ट 34/2 के तहत मामला दर्ज किया गया है। वही इस मामले में अभी जांच पड़ताल की जा रही है।
इस मामले में आबकारी अधिकारी द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है। जांच के बाद विभागीय अधिकारियों से प्रतिवेदन मांगा जाएगा। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
पार्थ जैसवाल, कलेक्टर, छतरपुर
Chhattarpur MP News, MP News, अवैध शराब, आबकारी वेयरहाउस, पार्थ जैसवाल, कलेक्टर, local news, sports news, latest news, crime news, aapka news star