Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star)
छतरपुर, Nov 18, 2024
Encounter of a wanted criminal in Chhatarpur मध्यप्रदेश के छतरपुर CHHATARPUR ENCOUNTER में एक इनामी बदमाश का एनकाउंटर किया गया है। यहां देर रात दनादन गोलियां चलीं।
मध्यप्रदेश के छतरपुर CHHATARPUR ENCOUNTER में एक इनामी बदमाश का एनकाउंटर किया गया है। यहां देर रात दनादन गोलियां चलीं। बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी जिसके बाद पुलिस ने भी जवाब में गोलियां चलाईं। हजारों के इनामी बदमाश रविंद्र सिंह को एनकाउंटर के बाद अस्पताल ले जाया गया। पुलिस को धमकाने का शौकीन बदमाश रविंद्र सिंह की 5 थानों की पुलिस को तलाश है। वह हत्या के प्रयास के एक मामले में 20 दिनों से फरार चल रहा था।
रविंद्र सिंह ने छतरपुर पुलिस पर 3 राउंड फायर किए थे। पुलिस को उसकी लोकेशन मिली लेकिन उसने गोलियां चली दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में उसके पैर में गोली लगी जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। विशेष पुलिस टीम ने मातगुवां के पास एक वेयरहाउस के सामने उसे पकड़ा। रात करीब 12 बजे से 1 बजे के बीच यह वारदात हुई।