Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star)
भोपाल, Nov 20, 2024
महालेखाकार कार्यालय भोपाल द्वारा ‘ऑडिट रन’
आयोजित
Bhopal MP News: कार्यालय महालेखाकार भोपाल में ऑडिट सप्ताह के कार्यक्रमों के अंतर्गत ऑडिट की जागरुकता को लेकर ऑडिट रन एवं साइकिल रैली का आयोजन किया गया।
श्री जॉन किंग्सले, सचिव, नर्मदा घाटी विकास विभाग द्वारा रैली को झंडी दिखा कर प्रारंभ किया गया। रैली में महालेखाकार सुश्री प्रिया पारीख, उप महालेखाकार श्री केविन थॉमस, श्री परीक्षित के साथ लगभग 150 अधिकारियों और कर्मचारियों ने भाग लिया। रैली अरेरा हिल्स पर महालेखाकार कार्यालय से प्रारंभ हो कर शौर्य स्मारक, वल्लभ भवन, केन्द्रीय विद्यालय, आयकर कार्यालय और रिज़र्व बैंक होते हुए निकाली गई।
महालेखाकार कार्यालय में प्रत्येक वर्ष नवम्बर माह में मनाये जाने वाला यह चौथा ऑडिट सप्ताह है। इस सप्ताह में कार्यालय में लगातार कार्यशाला, पैनल डिस्कशन, कॉलेज छात्रों एवं कार्यालय कर्मचारियों के लिए क्विज का आयोजन तथा रंग माध्यम नाट्य संस्था द्वारा दो नाटकों का प्रदर्शन भी किया जाना है।
भोपाल, bhopal news,bycycle railly, Bhopal MP News, breaking news, daily news, news hunt, aapka news star, crime news, political news, morning news