'

Pandit Dhirendra Shastri : जिंदा थे पिता तो पानी नहीं पिलाया और मर गए तो तुम हलवा और…’ये क्या बोल गए पंडित धीरेंद्र शास्त्री | When father was alive, he did not give water to drink and if he died, you gave him halwa and…' What did Pandit Dhirendra Shastri say?

  Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka News Star)

छतरपुर, Oct 01, 2024



‘जिंदा थे पिता तो पानी नहीं पिलाया और मर गए तो तुम हलवा और…’ये क्या बोल गए पंडित धीरेंद्र शास्त्री

 
When father was alive, he did not give water to drink and if he died, you gave him halwa and…' What did Pandit Dhirendra Shastri say?

Pandit Dhirendra Shastri: पंडित धीरेंद्र शास्त्री अक्सर अपने बयानों के कारण चर्चाओं में बने रहते हैं। उन्होंने इस पर पिंडदान पर एक बयान दिया है।

Pandit Dhirendra Shastri: इंटरनेशनल कथावाचक और बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्ती अपने अलग-अलग बयानों की वजह से सुर्खियां बटोरते रहते हैं। इस बार उन्होंने पिंडदान को लेकर बड़ी बात कह दी। उन्होंने कहा है कि श्रद्धा से यदि श्राद्ध करो तो घर पावन हो जाता है। हमारे पूर्वजों की हमपर बहुत कृपा है। हमारे भारत या दुनिया के लोगों से यही कहना है कि वे जिन जिन समस्याओं का सामना कर रहे हैं। उसका प्रथम कारण पित्रों की बुराई है।


पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि कौवा हमारा पूर्वज नहीं है। बुरा मत मानिएगा, जबतक बाप जिंदा रहे। तब तक पानी नहीं पिलाया और मर गए तो तुम हलवा-खीर छतों पर रख रहे हो। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि ”बाप कौवा बनकर आएगा”।


आगे बागेश्वर बाबा ने कहा कि तुम्हारे परदादा ने तुम्हारे लिए कुल और गोत्र बचाकर रखा औऱ तुमने क्या किया? तुम्हारे पिता ने तुम्हारे लिए संपत्ति, धन अर्जित कर रखा लेकिन तुमने उनके लिए क्या किया। एक बार इस पर जरूर विचार करना। तुम अपने पिता को भी फटकार लगा देते हो, मां को डांट देते हो। जिन्होंने तुम्हें पैदा करके पालन-पोषण कर बड़ा किया।


पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि उनके मोक्ष के लिए पिंडदान और श्रद्धा करवाएगा। वही पुत्र कहलाने लायक होगा। आगे उन्होंने कहा कि पुत्र का धर्म यही है कि अपने पूर्वजों के लिए श्राद्ध करना।

Pandit Dhirendra Shastri ,bageswardham,  breakingnews,, aapka news star, letest news, aaj tak news, chhattarpur breaking, mp live news, mp24 news, mp 

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने