Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka News Star)
छतरपुर, Oct 16, 2024
तय समय में एनटीपीसी व खजुराहो पन्ना रेल लाइन का नहीं शुरु हो सका काम, अब जाकर दोनों के टेंडर होंगे
Panna Railway News: जिले के दो बड़े प्रोजेक्ट पर वर्ष 2024 में भी काम शुरु नहीं हो सका। जिले के विकास के लिए बनाई गई इन योजनाओं को लेकर हलचल तो रही, लेकिन इन पर काम शुरु नहीं हो सका। बरेठी में थर्मल पावर प्लांट के बजाए सोलर पॉवर प्लांट निर्माण की प्रक्रिया सात साल से चल रही है। इस वर्ष भूमिपूजन भी हो गया।
Panna Railway News: जिले के दो बड़े प्रोजेक्ट पर वर्ष 2024 में भी काम शुरु नहीं हो सका। जिले के विकास के लिए बनाई गई इन योजनाओं को लेकर हलचल तो रही, लेकिन इन पर काम शुरु नहीं हो सका। बरेठी में थर्मल पावर प्लांट के बजाए सोलर पॉवर प्लांट निर्माण की प्रक्रिया सात साल से चल रही है। इस वर्ष भूमिपूजन भी हो गया। लेकिन टेंडर प्रक्रिया पूरी न होने से निर्माण शुरू नहीं सका है। इसी तरह खजुराहो-पन्ना के बीच वर्ष 2024 से ट्रेन चलाने की योजना 2019 में बनाई गई। लेकिन इस लाइन के निर्माण के लिए भूमिअधिग्रहण और टेंडर प्रक्रिया भी अभी नहीं हो पाई है। जिले की दो बड़ी केंद्रीय परियोजनाओं की देरी के चलते इनका लाभ मिलने में अभी वर्षो का समय लग सकता हैछतरपुर मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर ग्राम बरेठी में 28000 करोड़ की लागत से 2013 में प्रस्तावित एनटीपीसी के थर्मल पावर प्लांट के लिए 2839 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया गया था। लेकिन पर्यावरण मंजूरी न मिलने कारण कोयले से बिजली बनाने के इस पावर प्लांट का वर्ष 2017 से अधर में लटक गया था। वर्ष 20-20 में थर्मल की जगह सोलर पावर प्लांट लगाने पर केन्द्र व राज्य सरकारों में सहमति बनी। 630 मेगावाट के प्लांट का भूमिपूजन किया गया। लेकिन टेंडर की प्रक्रिया पूरा नहीं होने से काम शुरू नहीं हो सका।
जिले में सोलर पावर परियोजना के तहत 2 सोलर पावर प्लांट लगाए जाना है। ताप विद्युत परियोजना के लिए बरेठी में अधिग्रहीत जमीन पर 630 मेगावाट का सोलर पावर प्लांट लगाया जाएगा। वहीं बिजावर के पास पुरवा में 950 मेगावाट की यूनिट लगाई जाएगी। राज्य सरकार ने बरेठी की अधिग्रहित जमीन का उपयोग बदलने की अनुमति दे दी है। वहीं बिजावर में 950 मेगावाट की दूसरी यूनिट के लिए जमीन आवंटित की गई है। पहला प्लांट न लगने से दूसरे प्लांट के निर्माण की कवायद भी नहीं हो पा रही है।
महेन्द्र आर्य, सेक्शन इंजीनियर, रेलवे
एसपी पांडेय, क्षेत्रीय अधिकारी, एनटीपीसी