'

Panna News: समाजसेवी राम बिहारी गोस्वामी की समझाइस पर पुत्र ने किया मां को पहले बार रक्तदान

Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka News Star)

पन्ना, Oct 15,2024

पत्रकार: रामबिहारी गोस्वामी पन्ना (समाजसेवी)


Panna News: समाजसेवी राम बिहारी गोस्वामी की समझाइस पर पुत्र ने किया मां को पहले बार रक्तदान

भानु प्रताप पिता टीकम सिंह बनाफर को गुप्त रक्तदान दाता  ने किया खून दान

सगे संबंधियों के खून दान ना करने से , अब हो रही  जिला अस्पताल में परेशानी

पन्ना: मध्य प्रदेश के पन्ना जिला अस्पताल में इस समय ब्लड बैंक प्रभारी रामनाथ ओमरे एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एस के त्रिपाठी , सिविल सर्जन डॉक्टर आलोक गुप्ता के प्रयासों से विगत दो माह के अंतराल में कई जगह पर स्वच्छैक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है । जिससे जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में पर्याप्त मात्रा में सभी ग्रुपों का खून उपलब्ध है। मगर भर्ती  मरीजों के सगे संबंधी परिजन ही खून दान करने से इनकार करते हैं। जिससे उन्हें खून के लिए दर-दर भटकना पड़ता है। क्योंकि जिला अस्पताल ब्लड बैंक के प्रभारी एवं जिला अस्पताल के सिविल सर्जन द्वारा स्पष्ट कहा जाता है कि पहले परिवार के सदस्य अपना खून का परीक्षण कराये यदि वह अस्वस्थ है या खून देने में असमर्थ हैं तो उनके परिजनों को निशुल्क खून उपलब्ध कराया जाएगा। मगर  मरीजों के परिजन अपना स्वयं का खून परीक्षण नहीं कराते हैं  और खून के लिए दर-दर भटकते रहते हैं। जिसके कारण कई बार खून के अभाव में मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ जाती है। आज ऐसा ही मामला जिला अस्पताल पन्ना का सामने आया जहां पर 46 वर्षीय महिला श्रीमती प्रभा अहिरवार पति स्वर्गीय नाथू अहिरवार निवासी पुराना पन्ना को ओ पॉजिटिव खून की जरूरत थी। पीड़ित महिला का पुत्र वीरू अहिरवार एवं उसकी एक पुत्री किरण अहिरवार दोनों ही खून दान करने में सक्षम थे, मगर दोपहर से परेशान हो रहे थे। जिसको लेकर जानकारी धाम मोहल्ला हाल गहरा एनएमडीसी निवासी श्रीमती रश्मि शर्मा द्वारा पन्ना जिले के समाजसेवी राम बिहारी गोस्वामी को दूरभाष के माध्यम से जानकारी दी गई ।

समाजसेवी राम बिहारी गोस्वामी द्वारा जिला अस्पताल  में पहुंचकर पीड़ित महिला के पुत्र एवं पुत्री को खून दान से होने वाले फायदे के बारे में विस्तार से समझाया गया। जिसके बात पुत्र वीरू अहिरवार ने आज पहली बार अपनी मां को स्वेच्छा से खून दान करने का पुनीत कार्य किया । रक्तदान करने के बाद पुत्र वीरू अहिरवार ने कहा कि अब आगे वह हमेशा खून दान करते रहेंगे कभी भी डर नाम की चीज नहीं रहेगी। पहली बार रक्तदान करने में डर लगता था ।

इसके उपरांत छतरपुर जिले के धमना निवासी भानु प्रताप बनागफर पिता टीकम सिंह बनाकर उम्र 30 वर्ष को बी पॉजिटिव खून की अत्यंत जरूरत थी। वह अपने परिवार में पांच बहनों में इकलौते पुत्र थे। जिनकी चार बहनों की शादी रतलाम सागर जिले में होने के कारण कोई भी बहनोई पन्ना जिला अस्पताल नहीं पहुंच पा रहे थे। पिता की उम्र 65 वर्ष से ज्यादा थी , जो की खूनदान करने में सक्षम नहीं थे। जिसके संबंध में उनके चहने वाले कई परिवारों ने पन्ना जिले के समाजसेवी राम बिहारी गोस्वामी को दूरभाष के माध्यम से जानकारी दी , मगर वह स्वयं खून परीक्षण करानेे जिला अस्पताल नहीं पहुंचे। जैसे ही समाजसेवी  राम बिहारी गोस्वामी को जानकारी प्राप्त हुई की बुजुर्ग पिता है और इकलौते पुत्र हैं , उन्होंने तत्काल ही सोशल मीडिया पर संदेश प्रसारित किया। सोशल मीडिया पर संदेश पढ़ते ही पन्ना जिले के सलेहा के समीपी ग्राम लुका निवासी शैलेंद्र पाठक द्वारा भी संदेश अपने निजी दोस्तों को शेयर किया गया। छतरपुर जिले के देवेंद्र गोस्वामी अपने  एक परिचित मित्र को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे और उन्होंने अपने मित्र का आज 10वीं बार स्वेच्छा से गुप्त रक्तदान करने का पुनीत कार्य किया है  गुप्त रक्तदान दाता  ने कहा कि वह आज 10वीं बार रक्तदान  करने आए हैं। रक्तदान करने से किसी भी प्रकार की बीमारी कमजोरी नहीं आती है। समय पर प्रत्येक जरूरतमंद व्यक्ति को खूनदान अवश्य करना चाहिए। रक्तदान से बढ़कर कोई दान नहीं होता है। समय पर किये गए खून दान से एक सदस्य कई लोगों की जान बचाने का कार्य करता है। रक्तदान के इस पुनीत कार्य में समाजसेवी राम बिहारी गोस्वामी , शैलेंद्र पाठक , देवेंद्र गोस्वामी दिनेश गोस्वामी आलोक बुंदेला बबलू खरे का सराहनीय योगदान रहा।


Panna News,local panna news, cricket news, latest news, today news, taja khabar, dainik bhaskar, breaking news, sports news, politics news, election n

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने