'

Panna News : चमचमाते हीरों के दफ्तर में फुफकारती हुई आ घुसी काली नागिन, मची चीख पुकार

 Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka News Star)

पन्ना, Oct 05, 2024 


चमचमाते हीरों के दफ्तर में फुफकारती हुई आ घुसी 

काली नागिन, मची चीख पुकार

Snake Rescue : रोजाना की तरह शुक्रवार को भी दफ्तर खुला। कर्मचारी अपने अपने कामों में व्यस्त थे। लेकिन, कुछ देर बाद दफ्तर में अचानक लोगों के चीखने चिल्लाने की आवाजें गूंजने लगी। वजह थी एक जहरीली नागिन, जो अचानक ही कार्यालय में आ घुसी थी।

Snake Rescue : हीरे के शहर से मशहूर मध्य प्रदेश के पन्ना कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित हीरा कार्यालय में आज उस समय हड़कंप गया, जब अचानक यहां एक जहरीली नागिन दफ्तर में आ घुसी। विशाल जहरीली नागिन को देखते ही कर्मचारियों के होश उड़ गए।

रोजाना की तरह शुक्रवार को भी दफ्तर खुला। यहां कर्मचारी भी अपने समय के अनुसार ऑफिस पहुंचे और कार्य शुरु किया। लेकिन, कुछ देर बाद ही दफ्तर में अचानक लोगों के चीखने चिल्लाने की आवाजें गूंजने लगी। कार्यालय में मौजूद लोग एकाएक एक दूसरे को आवाजें लगाकर खतरे की जानकारी देने लगे। वजह थी एक जहरीली नागिन, जो अचानक ही कार्यालय में आ घुसी थी। पर शायद लोगों की छटपटाहट देखकर वो खुद ही घबरा गई होगी और एकाएक कार्यालय में समान, फाइल और हीरों से भरे बक्से के पास जा छिपी। हालांकि, घटना के तुरंत बाद कर्मचारियों ने इसकी सूचना स्थानीय स्नेक एक्सपर्ट को दे दी

जानकारी लगते ही मौके पर एसडीईआरएफ की टीम के साथ स्नेक एक्सपर्ट पहुंच गए और फाइलोंके ढेर के बीच किसी तरह कड़ी मशक्कत से ज़हरीली नागिन का रेस्क्यू कर कार्यालय से किया गया। इसके बाद नागिन को एक डिब्बे में बंद कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया।


स्नेक एक्सपर्ट ने बताया कि, यह काफी खतरनाक और ज़हरीली नागिन है। उसके डसने से किसी भी व्यक्ति की कुछ ही देर में मौत हो सकती थी। बता दें कि, ये कोई पहला मामला नहीं है कि कलेक्ट्रेट परिसर में कोई जहरीला जीव घुसा हो, इससे पहले भी कई बार यहां सांप निकल चुके हैं।

Shehore breaking News,

breakingnews,, aapka news star, letest news, aaj tak news, , mp live news, mp24 news, Panna News


एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने