Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star)
छतरपुर, Oct 29, 2024
खजुराहो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल 5 से 11 दिसम्बर
तक चलेगा , राजेश खन्ना को रहेगा समर्पित
Khajuraho international film Fastival 2023 :
छतरपुर. विश्व पर्यटन नगरी खजुराहो में आयोजित होने वाला खजुराहो अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल इस वर्ष 5 से 11 दिसंबर तक आयोजित होगा। इस दसवें संस्करण को दिवंगत फिल्म अभिनेता राजेश खन्ना को समर्पित किया जाएगा। फेस्टिवल के संयोजक और प्रयास प्रोडक्शन के निदेशक राजा बुंदेला ने जानकारी दी कि इस आयोजन में बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार और मशहूर अभिनेत्री डिंपल कपाडिय़ा विशेष आकर्षण का केंद्र होंगे।
आयोजन स्थल और आकर्षण :
मुख्य कार्यक्रम खजुराहो नगर परिषद के पाहिल वाटिका परिसर में होगा, जबकि अन्य गतिविधियां दक्षिण मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र के शिल्पग्राम परिसर में आयोजित होंगी। हर बार की तरह इस बार भी टपरा टाकीजें सजाई जाएंगी, जो देश-विदेश के कलाकारों, निर्देशकों और फिल्म प्रशंसकों को आकर्षित करेंगी। फेस्टिवल में विभिन्न भाषाओं और देशों की फिल्मों का प्रदर्शन होगा।
खजुराहो में फिल्म इंडस्ट्री के नामी सितारों को लाने की चुनौती
राजा बुंदेला ने बताया कि खजुराहो का सीधा संपर्क मुंबई से न होने के कारण फिल्म इंडस्ट्री के सितारों और निर्देशकों को आमंत्रित करना चुनौतीपूर्ण होता है। इसके बावजूद वे इसे निरंतर आयोजित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
बुंदेली प्रतिभाओं के लिए बड़ा मंच
बुंदेलखंड की प्रतिभाओं के लिए यह फिल्म महोत्सव एक महत्वपूर्ण मंच बन चुका है। राजा बुंदेला ने कहा कि इस आयोजन ने कई बुंदेली युवाओं की जिंदगी बदल दी है। यहां छत्रसाल, आल्हा-ऊदल और रानी लक्ष्मीबाई की वीरभूमि को फिल्म उद्योग के माध्यम से राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पहचान मिली है। पिछले आयोजनों में शेखर कपूर, बोनी कपूर और मणिरत्नम जैसे फिल्म निर्माता भी खजुराहो में रुचि ले चुके हैं या यहां अपनी फिल्मों की शूटिंग कर चुके हैं। आज खजुराहो, ओरछा और चित्रकूट हिंदी फिल्म उद्योग के लिए पसंदीदा डेस्टिनेशन बन चुके हैं, जो बुंदेलखंड के युवाओं के लिए रोजगार, कला और संस्कृति में बड़ी संभावनाएं उत्पन्न कर रहा है।
Khajuraho MP News, खजुराहो अंतरराष्ट्रीय फिल्म, khajuraho international film fastival 2023, local news, bollywood news, sports news, aapka news star