'

Chhattarpur News: हनुमान टौरिया पहाड़ी के नीचे 60 हजार वर्गफीट का एक्यूप्रेशर पार्क बनेगा

 Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka News Star) 

छतरपुर, Oct 16, 2024


हनुमान टौरिया पहाड़ी के नीचे 60 हजार वर्गफीट का 

एक्यूप्रेशर पार्क बनेगा

शहर के प्राचीन मंदिर हनुमान टौरिया की पहाड़ी के नीचे स्थित सर्किट हाउस रोड पर एक्यूप्रेशर पार्क का निर्माण फिर से शुरू होगा। मंदिर ट्रस्ट 70 लाख की लागत से पार्क का निर्माण कराएगा।

Chhattarpur News: शहर के प्राचीन मंदिर हनुमान टौरिया की पहाड़ी के नीचे स्थित सर्किट हाउस रोड पर एक्यूप्रेशर पार्क का निर्माण फिर से शुरू होगा। मंदिर ट्रस्ट 70 लाख की लागत से पार्क का निर्माण कराएगा। इस कार्य को शुरू करने के लिए ट्रस्ट ने सर्किट हाउस रोड की पहाड़ी का समतलीकरण किया, रोड किनारे की बाउंड्री का निर्माण भी शुरू हुआ, ताकि जमीन सुरक्षित हो जाए। लेकिन उसके बाद पार्क के अन्य कार्य नहीं हो सके। लेकिन अब फिर से ये काम शुरू होने जा रहा है।


हनुमान टौरिया राबतन ट्रस्ट सचिव नीरज भार्गव ने बताया कि पहाड़ी के नीचे सर्किट हाउस रोड पर मंदिर की करीब 60 हजार वर्ग फीट जमीन है। सबसे पहले उस स्थान को समतल किया गया, जहां पर बाउंड्रीवॉल का निर्माण भी शुरू किया। ताकि इसमें एक्यूप्रेशर पार्क का निर्माण किया जा सके। सचिव ने बताया कि समतलीकरण के दौरान निकलने वाली मुरम को पहाड़ी के ऊपरी हिस्से में लगा दिया जाएगा। ताकि आगामी दिनों में मंदिर की पहाड़ी के साथ पार्क को कोई नुकसान न हो।


जिस स्थान पर पार्क का निर्माण किया जाना है, वहां पर बहुत पेड़ लगे हुए इसलिए निर्माण के दौरान सिर्फ छोटे-छोटे पेड़े को हटाया जाएगा। बड़े पेड़ों को सुरक्षित करते हुए पर्यावरण का ध्यान रहा जाएगा। ताकि पार्क निर्माण के बाद यहां आने वाले शहर वासियों को छाया की कमी महसूस न हो, साथ ही साफ और स्वच्छ वायु मिल सके।


बच्चों के लिए पार्क में झूले व फव्वारा लगेगा यह एक्यूप्रेशर पार्क शहर के युवाओं सहित अन्य लोगों को ध्यान में रखते हुए निर्मित किया जा रहा है। लेकिन इसमें बच्चों और महिलाओं का ध्यान रखते हुए झूलों का निर्माण भी किया जाएगा। वहीं पार्क की सुंदरता बढ़ाने के लिए फव्वारा लगाने के साथ ही सुंदर लाइटिंग की जाएगी। पार्क के चारों ओर मौजूद एक्यूप्रेशर पाथवे के दोनों और सुंदर और सुगंधित पौधों का रोपण किया जाएगा। ताकि एक्यूप्रेशर के लिए आने वाले लोगों को सुखद अनुभव हो।

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने